
AAJ Ka Mausam, February 25, 2025: देशभर में मौसम तेजी से बदल रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ने की आशंका है. वहीं, उत्तर भारत, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी बारिश और तेज हवाओं का असर दिखेगा. मौसम विभाग ने 25 से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. पहले से ही ठंड से जूझ रहे उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी बर्फबारी हो सकती है.
जम्मू-कश्मीर में 25 से 28 फरवरी तक, हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 फरवरी तक और उत्तराखंड में 27-28 फरवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इससे तापमान में गिरावट होगी और ठिठुरन बढ़ेगी.
ये भी पढें: बदलते मौसम में अपनी डाइट में जरूर शामिल करें ये 7 सुपरफूड्स; इम्यूनिटी होगी बूस्ट
बर्फबारी और बारिश का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 फरवरी से हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
बिहार-यूपी में भी बारिश का असर
बिहार और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. बिहार के कुछ जिलों में पिछले 24 घंटे में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.
मुंबई में बढ़ेगी गर्मी
उत्तर भारत जहां ठंड की चपेट में रहेगा, वहीं मुंबई में गर्मी का असर तेज होने वाला है. 26 फरवरी यानी महाशिवरात्रि तक मुंबई, ठाणे और पालघर में तापमान सामान्य से 4-5 डिग्री ज्यादा रह सकता है.
हरियाणा-पंजाब में बूंदाबांदी के आसार
हरियाणा और पंजाब में भी 27 और 28 फरवरी को हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का अहसास रहेगा.