
बरेली, उत्तर प्रदेश: बरेली जिले से एक बड़ी अजीब घटना सामने आई है.जहांपर शादी के दौरान दुल्हे ने शराब के नशे में अपने दोस्त के गले में ही वरमाला डाल दी. जिसके कारण काफी हंगामा हो गया और दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. ये मामला क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव का है. एक व्यक्ति ने बेटी का रिश्ता रविंद्र कुमार निवासी गजरया थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत के साथ तय किया था. शनिवार रात बारात एक मैरिज लॉन में पहुंची.
द्वारचार के बाद बारातियों ने नाश्ता किया और जयमाला की रस्म के दौरान दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला डाली, लेकिन नशे में धुत दुल्हे ने वरमाला दुल्हन की जगह अपने दोस्त के गले में डाल दी. जिसके कारण दुल्हन समेत सभी बाराती भी हैरान रह गए. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @HaiderAli639882 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Bihar: मंडप में दूल्हे को देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, उसके बाद जो हुआ..
दुल्हन ने किया शादी से इनकार
शराब के नशे में धुत दूल्हे ने अपने दोस्त के गले में डाली वरमाला
दूल्हे को नशे में देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार
दुल्हन के इनकार के बाद परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
पीलीभीत के बरखेड़ा से क्योलड़िया आई थी बारात
क्योलड़िया थाना क्षेत्र का मामला ।@bareillypolice pic.twitter.com/3Zjsh1iImz
— Haider Ali (@HaiderAli639882) February 24, 2025
दुल्हे के परिजनों ने काफी समझाया
इस घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इनकार करने पर पिता ने यूपी पुलिस को सुचना दी और इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दुल्हे और उसके पिता को पुलिस स्टेशन लेकर पहुंची. दुल्हे के पिता ने शादी का खर्च वापस करने की मांग की.
दुल्हे का आरोप,' कोल्डड्रिंक में दी गई थी नशे के गोलियां
इस घटना के बाद दुल्हे के परिजनों ने दुल्हन को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन दुल्हन और उसके परिजन नहीं माने. इस दौरान दूल्हें का कहना है कि उसे कोलड्रिंक में नशे की गोली डालकर पिलाया गया है. पुलिस ने दूल्हे दूल्हे के पिता और उसके 3 दोस्तों का शांतिभंग में चालान किया है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.