Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में कब कम होगी भीड़? ट्रैफिक जाम से स्थानीय लोग परेशान, महाकुंभ में आज भी 1.30 करोड़ लोगों ने किया स्नान (Watch Video)

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ ही इस महापर्व का समापन होगा. लेकिन इसके साथ ही शहर में भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. सोमवार, 24 फरवरी को महाकुंभ के 43वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां 1.30 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 63 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. महाशिवरात्रि के शाही स्नान के लिए देशभर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं.

एमपी, छत्तीसगढ़, बंगाल और बिहार समेत कई राज्यों से गाड़ियां लगातार शहर की ओर बढ़ रही हैं. इसके कारण प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है, खासकर वे लोग जो इलाज और जरूरी काम से शहर आ-जा रहे हैं.

ये भी पढें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आस्था और भक्ति का अनोखा संगम! गंगा आरती में शामिल हुईं कैटरिना कैफ और रवीना टंडन, श्रद्धालुओं संग लगाए जयकारे (Watch Video)

प्रयागराज में कब कम होगी भीड़?

ट्रैफिक कंट्रोल करने  में जुटी पुलिस

भीड़ को देखते हुए प्रयागराज पुलिस ट्रैफिक नियंत्रण में जुटी है. पुलिसकर्मी लाउडस्पीकर से निर्देश दे रहे हैं और कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. सोरांव, होलागढ़ मोड़, अंदावा तिराहा जैसे इलाकों में पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए डंडे फटकारे और जाम खुलवाने की कोशिश की.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बस सेवा बढ़ी

महाशिवरात्रि के स्नान को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने बसों की संख्या बढ़ा दी है. अब प्रयागराज के लिए 600 बसें चलाई जा रही हैं, जो 28 फरवरी तक नियमित रूप से चलेंगी. प्रमुख स्थानों से हर 10 मिनट में बसें मिलेंगी, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी होगी.

सीएम योगी के निर्देश पर हाई-लेवल बैठक

महाशिवरात्रि स्नान को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक अहम बैठक हुई. इसमें ADG, DIG, कमिश्नर, कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी शामिल हुए. प्रशासन ने अगले 48 घंटों में भारी भीड़ की संभावना जताई है और सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.

महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व नजदीक है, श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने उमड़ रहे हैं. प्रशासन ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण में जुटा है. हालांकि, स्थानीय लोगों को राहत मिलने में अभी कुछ दिन और लग सकते हैं.