
‘I Don’t Charge Fees’: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में एबीपी नेटवर्क के इवेंट में अपने अनोखे फाइनेंशियल स्ट्रैटेजी के बारे में खुलासा किया. अगले महीने (14 मार्च 2025) को 60 साल के होने जा रहे आमिर ने बताया कि वह किसी फिल्म के लिए एक्टर फीस चार्ज नहीं करते और उनकी कमाई पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर निर्भर करती है. आमिर खान ने कहा, "मैं पैसे नहीं लेता हूं. एक एक्टर के तौर पर मेरी जो फीस है, उसे फिल्म पर लोड नहीं करता. यह मैं 20-21 साल से कर रहा हूं.
एक्टर ने आगे कहा, फिल्म की लागत 10-15 करोड़ रुपये होती है, जो फिल्म आसानी से कमा लेती है. इसलिए मुझे रिस्क नहीं होता. अगर फिल्म चलती है, तो मुझे कमाई होती है, लेकिन अगर फिल्म नहीं चलती, तो मुझे कुछ नहीं मिलता."
देखें वीडियो आमिर खान ने क्या कहा?
#ABPIdeasOfIndia | Is commercially viable movie making tough based on sensitive subjects? Aamir Khan shares his perspective, revealing that he hasn't charged for a movie in the last 20 years and only earns when the public appreciates it.pic.twitter.com/qXVG99mNiR
— ABP माझा (@abpmajhatv) February 22, 2025
इस अनोखे अप्रोच से आमिर खान को अपनी फिल्मों के प्रॉफिट से कमाई करने का मौका मिलता है, जबकि प्रोड्यूसर्स पर आर्थिक दबाव भी नहीं पड़ता. यह रणनीति उन्हें बॉलीवुड के बाकी एक्टर्स से अलग बनाती है और उनके प्रोजेक्ट्स पर उनके आत्मविश्वास को दर्शाती है.
आमिर खान का यह फॉर्मूला उनकी फिल्मों की सफलता से सीधा जुड़ा हुआ है, जो इंडस्ट्री में एक नई मिसाल पेश करता है.