
Viral Video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें मजबूत कर ली हैं. इस हार से पाकिस्तानी फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स बेहद निराश दिख रहे हैं. इस बीच, पाक मीडिया का एक अजीबो-गरीब दावा वायरल हो रहा है, जिसमें पैनलिस्ट कह रहे हैं कि भारत ने जीत के लिए 22 पंडितों की मदद से जादू-टोना किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं.
वायरल वीडियो में पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल पर एक पैनलिस्ट ने कहा कि भारतीय टीम ने दुबई स्टेडियम में 22 पंडित भेजे थे, जो पाकिस्तान के हर खिलाड़ी पर जादू कर रहे थे.
ये भी पढें: Indians Celebrating In Dubai: भारत की जीत पर दुबई में मना जश्न, भांगड़ा-डांस और आतिशबाजी से गूंजा शहर
चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान
22 पंडित बाहर से और तीन पंडित रोहित, हार्दिक और अय्यर टीम में फिर तो पाकिस्तान को हारना ही था !!🤣🤣#INDvsPAK #IndiavsPakistan #Cricket #ViralVideo #Trendingvideo pic.twitter.com/bEN7ZdknEE
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 24, 2025
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
इस चर्चा में एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम ने मैदान पर 7 पंडित भेजकर विशेष पूजा करवाई थी. इस अजीब दावे के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स और मजाकिया कमेंट्स की बाढ़ आ गई. भारतीय क्रिकेट फैंस ने "22 पंडितों की टीम" वाले मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया.
लोगों ने पाकिस्तान पर कसा तंज
एक एक्स यूजर ने लिखा, ''बाहर से 22 पंडित और टीम में तीन पंडित रोहित, हार्दिक और अय्यर, तो पाकिस्तान का हारना तय था.'' दूसरे एक्स यूजर ने कहा, ''पाकिस्तानी चैनल के पैनल डिस्कशन में ये पढ़े-लिखे लोग कह रहे हैं कि दुबई में पाकिस्तान पर टीम इंडिया की जीत काले जादू की वजह से हुई. हार से उन्हें बहुत धक्का लगा है.''
वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तानी टीम अपनी हार को स्वीकार करने की बजाय जादू-टोना को जिम्मेदार ठहरा रही है!