PM Modi Fitness Challenge: 'मोटापा गंभीर समस्या, सही जीवनशैली अपनाएं': क्या है पीएम मोदी का फिटनेस चैलेंज, जिससे एक्ट्रेस रकुल प्रीत भी हुईं प्रभावित (Watch Video)
Photo- IANS

Actress Rakul Preet on PM Modi Fitness Challenge: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोटापे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मोटापा आज एक गंभीर समस्या बन चुका है, लेकिन अगर हम सब मिलकर कोशिश करें, तो इसे दूर किया जा सकता है. रकुल प्रीत ने लोगों से सही खानपान और एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि हमारे युवा फिटनेस को प्राथमिकता दे रहे हैं, और हमें भी इस अच्छी आदत को अपनाना चाहिए.

पीएम मोदी द्वारा स्वास्थ्य पर दिए जा रहे जोर को देखते हुए अब सही समय है कि हम अपनी दिनचर्या में छोटे-छोटे बदलाव लाकर स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ें.

ये भी पढें: India Bans Chinese Apps: मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक! भारत में 119 चीनी ऐप्स पर बैन, राष्ट्रीय सुरक्षा को था खतरा

PM मोदी की फिटनेस मुहिम को रकुल प्रीत ने बताया सही

क्या है पीएम मोदी का फिटनेस चैलेंज?

दरअसल, 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने देश में बढ़ते मोटापे को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोटापा बढ़ रहा है, हमें अपने खाने में तेल की मात्रा को कम करना चाहिए. पीएम मोदी ने लोगों को कम से कम 10% तेल की खपत घटाने का चैलेंज दिया है.

इसके लिए पीएम मोदी ने ट्विटर पर 10 लोगों को नॉमिनेट किया है, जिसमें आनंद महिंद्रा, दिनेश लाल यादव निरहुआ, मनु भाकर, मीराबाई चानू, मोहनलाल, नंदन नीलेकणी, उमर अब्दुल्ला, आर माधवन, श्रेया घोषाल और सुधा मूर्ति का नाम शामिल है.

इस अभियान से ऐसे जुड़ें

अगर आप भी इस चैलेंज का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो अपने साथ 10 लोगों को जोड़ें और उन्हें भी यह फिटनेस चैलेंज दें. इस तरह यह चेन पूरे देश को जोड़ सकती है और मोटापा जैसी गंभीर समस्या से लड़ने में मददगार साबित होगी.

मोटापे की चौंकाने वाली रिपोर्ट

एक स्टडी के मुताबिक, हर 8 में से 1 व्यक्ति मोटापे से परेशान है. बच्चों में मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, साल 2022 में दुनियाभर में करीब 250 करोड़ लोग ओवरवेट पाए गए.