Fact Check: केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है DA कटौती की फैसला? PIB फैक्ट चेक से जानें सच्चाई
फेक वायरल पोस्ट (Photo Credits: PIB/Twitter)

एक वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा DA कटौती की घोषणा वापस ले ली गई है. इसके साथ ही वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2020 महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) लागू होगा. बता दें कि कोरोना संकट (Coronavirus Pandemic) के चलते भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेन्शनरों को मिलने वाले डीयरनेस अलाउंस में बढ़ोत्तरी को रोकने की घोषणा की थी. सरकार ने कहा था कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेन्शनरों को जुलाई 2021 तक पुरानी दर पर ही महंगाई भत्ता दिया जाएगा.

अब एक वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने अपना पुराना आदेश वापस ले लिया है. केंद्र सरकार द्वारा DA कटौती की घोषणा वापस ले ली गई है. 1 जनवरी 2020 महंगाई भत्ता लागू होगा. वित्त मंत्रालय को लिखे गए एक अनुरोध पत्र पर अलग से हेडलाइन जोड़कर यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने DA कटौती की घोषणा वापस ले ली है. यह भी पढ़ें | Fact Check: प्रधानमंत्री बालिका अनुदान योजना के तहत बेटी की शादी के लिए BPL परिवारों को मिलेगा 50,000 रुपये? जाने सच. 

PIB फैक्ट चेक का ट्वीट:

इस दावे को खारिज करते हुए प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) द्वारा एक फैक्ट चेक में कहा गया है कि यह दावा फर्जी है. PIB फैक्ट चेक ने अपने ट्वीट में लिखा, यह हेडलाइन फर्जी है. यह अनुरोध पत्र मई 2020 में लिखा गया था. केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

कोरोना संकट के दौर में फेक न्यूज तेजी से वायरल हो रही है. सरकार ने लोगों से फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की गलत सूचना का शिकार न होने का आग्रह किया है.

Fact check

Fact Check: केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है DA कटौती की फैसला? PIB फैक्ट चेक से जानें सच्चाई
Claim :

केंद्र सरकार द्वारा DA कटौती की घोषणा वापस ले ली गई है. 1 जनवरी 2020 महंगाई भत्ता लागू होगा.

Conclusion :

यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

Full of Trash
Clean