
Gorilla Viral Video: जंगल में रहने वाले जानवरों से इंसानों की दूर रहने में भलाई होती है, क्योंकि कई जानवर शिकारी होते हैं और पलक झपकते ही सामने वाले पर जानलेवा हमला कर देते हैं. वहीं कई जानवर अपनी हरकतों से इंसानों को हैरत में डाल देते हैं. आपने कई जानवरों को इंसानों की तरह हरकतें करते देखा होगा, लेकिन क्या आपने किसी जानवर को इंसानों की तरह सिरगेट फूंकते देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गोरिल्ला (Gorilla) इंसानों की तरह जलती हुई सिगरेट (Cigarette) का कश लगाता दिख रहा है. वीडियो चीन के गुआंग्शी स्थित चिड़ियाघर का बताया जा रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @travly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यह गोरिल्ला एक चीनी चिड़ियाघर में सिरगेट फूंकते हुए पकड़ा गया. इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- गोरिल्ला ने ये कब सीख लिया भाई, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- हमारी गलतियों का खामियाजा बेचारे ये बेजुबां भुगतेंगे. यह भी पढ़ें: छोटी सी दीवार से कूदकर घास पर उछल-कूद करने लगा नन्हा गोरिल्ला, मां ने आकर ऐसे कर दिया खेल खराब (Watch Viral Video)
इंसानों की तरह सिगरेट का कश लगाता दिखा गोरिल्ला
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में एक गोरिल्ला इंसानों की तरह जलती हुई सिगरेट का कश लगाता नजर आ रहा है. धुआं छोड़ने से पहले वो एक लंबा कश लेता है, फिर सिगरेट खत्म होने पर उसे बुझाता भी है. इस घटना को एक विजिटर ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है, जो अब वायरल हो रहा है. जानवर ही इस हरकत को देख जहां लोग हैरान हो रहे हैं तो वहीं कई यूजर्स अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि हम इंसानों की गलतियों का खामियाजा इन बेजुबानों को भुगतना पड़ेगा. वहीं चिड़ियाघर के स्टाफ का कहना है कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी है और वो मामले की जांच कर रहे हैं.