नई दिल्ली, 22 सितंबर. देश में कोविड-19 महामारी (COVID-19) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस खतरनाक वायरस से संक्रमित मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. इसी के साथ ही फर्जी खबरों का चलन भी तेजी से बढ़ा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर केंद्र सरकार का हवाला देते हुए कई तरह की फर्जी खबरें (Fake News) वायरल होती हैं. इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि समय-समय पर पीआईबी (PIB) की तरफ से की जाती है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट के जरिए दावा किया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए दे रही है. यह खबर बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने इसे फेक बताया है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट की खबर के जरिए दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को फीस भरने के लिए 11 हजार रुपये दे रही है. दूसरी तरफ पीआईबी ने इस खबर की जांच कर इसे फर्जी करार दिया है. इसके साथ ही पीआईबी ने कहा कि यह वेबसाइट फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. यह भी पढ़ें-Fact Check: रेलवे ने 1.5 लाख पदों पर 15 दिसंबर से होने वाली परीक्षाओं को किया रद्द? पीआईबी से जानें वायरल खबर की सच्चाई
PIB फैक्ट चेक का ट्वीट-
दावा:- एक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही है।#PIBFactCheck:- यह वेबसाइट फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। pic.twitter.com/kcD1jO8jZm
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 22, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले एक न्यूज़पेपर हेडलाइन में यह दावा किया गया था कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं. हालांकि पीआईबी ने जांच कर इस दावे को फर्जी करार दिया था.
Fact check
एक वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार स्कूल और कॉलेजों के सभी छात्रों को उनकी फीस भरने के लिए 11,000 रुपए प्रदान कर रही है.
यह वेबसाइट फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है.