Raipur: 500 रूपए के नोट में युवती लेते दिखाई दी ड्रग्स, छत्तीसगढ़ के रायपुर के नामचीन होटल का वीडियो आया सामने; VIDEO
Credit-(X,@StateMirrorHn)

रायपुर, छत्तीसगढ़: युवाओं में नशे की लत काफी तेजी से बढ़ रही है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहांपर एक युवती होटल के कमरे में ड्रग्स का सेवन कर रही है. ये घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक बड़े होटल की बताई जा रही है. युवती 500 रूपए के नोट में ड्रग्स का सेवन कर रही है.वायरल वीडियो में देखा गया कि युवती होटल के एक कमरे में सफेद पाउडर की लाइन बनाती है. वह 500 रुपये के नोट से उस पदार्थ को व्यवस्थित करती है और फिर उसका सेवन करती है. वीडियो में युवती फोन पर किसी से बातचीत करती नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस भी हैरान हो गई है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @StateMirrorHn नाम के हैंडल से शेयर किया गया है ये भी पढ़े:Mumbai Women’s Drug Party Video: मुंबई के ऑटो रिक्शा में महिलाओं की ड्रग्स पार्टी; कहा.. सिगरेट नहीं जमता, सर पकड़ लेता है, बिक्री का रेट और एड्रेस भी बताया

हाईप्रोफाइल होटल में युवती ने लिया ड्रग्स

होटल के कमरे के बाहर से बनाया गया वीडियो

यह वीडियो कमरे के दरवाजे के बाहर से मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड किया गया है. इससे संदेह होता है कि यह किसी जानकार व्यक्ति द्वारा ही बनाया गया होगा. कमरे के भीतर की साफ़ झलक दिखने से यह बात और पुख्ता होती है.

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

गंज थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच आरंभ कर दी है.होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि उस युवती की पहचान की जा सके. साथ ही प्रयोग किए गए पदार्थ की जांच कराई जाएगी कि वह प्रतिबंधित ड्रग्स की श्रेणी में आता है या नहीं.

शहर में बढ़ रहा है नशे का चलन

यह घटना रायपुर में नशे के बढ़ते प्रभाव को गंभीरता से दिखाती है. खासकर युवाओं में ड्रग्स की आदत का चलन प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे वीडियो शहर के गिरते सामाजिक हालात की ओर इशारा करते हैं.