हापुड़, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहांपर एक महिला के अवैध संबंध का खुलासा उसके पति ने ही किया. इस दौरान जब पति अपने परिवार के साथ होटल के कमरे में पहुंचा तो पत्नी का प्रेमी बिना कपड़ों के ही होटल से भागने लगा. जिसके कारण काफी देर तक होटल में हड़कंप और अफरा तफरी मची रही. बताया जा रहा है की आपत्तिजनक स्थिति में जब पति होटल के कमरे में पहुंचा तो प्रेमी डर के मारें बिना कपड़ों के ही भाग गया. इसके बाद एक खेत में जाकर छिप गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @Pratyus24149655 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:UP: जा बेवफा जा…पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा; फिर तीन बच्चों के साथ कर दिया विदा (Watch Video)
होटल में पकड़ा गया प्रेमी बिना कपड़ो के सड़क पर दौड़ा
पत्नी अपने प्रेमी के साथ oyo होटल में रंगरलियां मना रही थी। तभी पति ने अपने परिजनों के साथ रेड डाल दी। उसके बाद नंगे प्रेमी ने कमरे से सड़क तक जो दौड़ लगाई, फिर वो पकड़ में नहीं आया। मामला हापुड़ का है। रिश्तों में दरार की एक और तस्वीर।#Hapur #oyohotel #loveaffair #UPPolice pic.twitter.com/hUxiInyxck
— Pratyush Sharma (@Pratyus24149655) July 24, 2025
लंबे समय से पति और पत्नी में चल रहा था विवाद
महिला और उसके पति के बीच पहले से तनाव चल रहा था.महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दी थी. पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी और से संबंध है. गुरुवार को जैसे ही उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी एक होटल में किसी युवक के साथ है, वह परिवार वालों को लेकर मौके पर पहुंच गया.
कमरे का दरवाजा खुला तो सामने था चौंकाने वाला नज़ारा
पति और परिजन होटल स्टाफ की मदद से उस कमरे तक पहुंचे और दरवाजा खुलवाया.जैसे ही कमरा खुला, अंदर का दृश्य सभी को हैरान करने वाला था. महिला अपने प्रेमी के साथ निजी पलों में थी. महिला ने घबराकर बाथरूम में छुपने की कोशिश की, जबकि युवक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया.घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि युवक कपड़े पहनने तक का इंतजार नहीं कर सका और नग्न अवस्था में ही कमरे से भाग खड़ा हुआ. वह तेज़ी से सीढ़ियां उतरते हुए सड़क पर आया और हाईवे पर करीब 200 मीटर दौड़ा. वहां से वह एक खेत में जाकर छिप गया.
महिला ने प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप
होटल से निकलने के बाद महिला ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने दावा किया कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और होटल बुलाकर उसके साथ संबंध बनाए. महिला का यह भी कहना है कि युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और जब वह विरोध करने लगी तो भाग गया.
पुलिस ने शुरू की कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार और छेड़छाड़ जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है.युवक की तलाश की जा रही है और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.













QuickLY