UP: जा बेवफा जा...पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा; फिर तीन बच्चों के साथ कर दिया विदा (Watch Video)
Photo- @SachinGuptaUP/X

Bulandshahr Shocker: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. मामला भले ही फिल्मी लगे, लेकिन ऐसा हकीकत में हुआ है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर उसने जो किया, वो किसी ने सोचा भी नहीं होगा. पति ने खुद थाने में अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया और साथ रहने की इजाजत भी दे दी. ये घटना बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ की है.

पीड़ित पति काफी समय से नोटिस कर रहा था कि उसकी पत्नी किसी अजनबी से हमेशा फोन पर बात करती रहती है. पहले उसने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन यह सिलसिला बढ़ता ही गया.

ये भी पढें: Bulandshahr Shocker: बच्चों को चप्पल से पीटा, जमीन पर पटका; बुलंदशहर में सामने आया मां का क्रूर चेहरा

अजब प्रेम की गजब कहानी!

पत्नी को प्रेमी संग पकड़ा

इसके बाद उसने अपनी पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिय. इस दौरान एक दिन उसने अपनी पत्नी को उसी युवक के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया जो उसका पड़ोसी था. अब आप सोच रहे होंगे कि फिर कोई बवाल या झगड़ा हुआ होगा? लेकिन नहीं! पति अपनी पत्नी, अपने तीनों बच्चों और पत्नी के प्रेमी को लेकर सीधा थाने पहुंच गया.

साथ रहने का दिया आशीर्वाद

थाने पहुंचकर पति ने पुलिस को एक लिखित आवेदन दिया जिसमें उसने कहा कि वह अपनी पत्नी और बच्चों को उस युवक के पास छोड़ रहा है, क्योंकि उसकी पत्नी अब उसके साथ रहना चाहती है. उसने थाने में ही अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को 'साथ रहने' का आशीर्वाद भी दिया.

मामला सुनकर हैरान रह गई पुलिस

पुलिस भी इस मामले को सुनकर चकित रह गई. आमतौर पर ऐसे मामलों में विवाद, मारपीट या कानूनी लड़ाई देखने को मिलती है, लेकिन यहां पति ने शांति से सब कुछ निपटा दिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी

इस घटना के सामने आने के बाद गांव और आसपास के इलाके में चर्चा का माहौल है. कुछ लोग इसे पति की परिपक्वता और समझदारी बता रहे हैं, तो कुछ इसे पारिवारिक मूल्यों का गिरता स्तर मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ हैरान हैं, कुछ नाराज और कुछ इसे 'नई सोच' की शुरुआत बता रहे हैं.