वेगन डायट पुरुषों की सेक्स लाइफ को चार गुना ज्यादा बढ़ा सकता है, नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री ने किया दावा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

एक प्लांट बेस्ड डायट पर आधारित रिसर्च में एक शोधकर्ता ने दावा किया है कि पुरुषों की सेक्स लाइफ चार गुना ज्यादा बढ़ सकती है यदि वे मांस छोड़कर शाकाहारी या (Vegan) भोजन करते हैं. इस बात का खुलासा रिसर्चर्स ने एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए किया है. नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री गेम चेंजर में विभिन्न स्पोर्टिंग स्टार्स शामिल हैं, जिनमें फॉर्मूला वन के लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) साथ ही शाकाहारी एक्टर अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर (Arnold Schwarzenegger ) ने प्लांट बेस्ड डायट से स्वस्थ रहने की बात कही है.

रिसर्च से पता चला कि प्लांट बेस्ड डायट में एथलीट के रक्त की गुणवत्ता और जिम की गुणवत्ता होती है. तीन एथलीटों को पहली रात एक मांस खिलाया गया था और दूसरी रात वेजी बरिटोस  और रात भर में उनके इरेक्शन को ट्रैक करने के लिए उनके पेनिस पर रिंग पहनाई गई. अमेरिकन एरोलॉजिकल एसोसिएशन के प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. आरोन स्पिट्ज (Dr Aaron Spitz) द्वारा प्रयोग में पाया गया कि प्लांट बेस्ड बरिटोस खाने के बाद पुरुष में मांस के मुकाबले 477 प्रतिशत लंबे समय तक चलने वाले इरेक्शन का अनुभव किया और पेनिस की फर्मनेस 13.5 प्रतिशत तक बढ़ गई थी.

यह भी पढ़ें: वियाग्रा से बेहतर है ऑलिव ऑयल, नपुंसकता के खतरे को कम कर सेक्स ड्राइव में लाता है सुधार, जानें इसके फायदे

स्पिट्ज ने कहा कि यह वैज्ञानिक वेलिडेट स्टडी नहीं थी लेकिन ये स्टडी बहुत से लोगों की आंखें खोलने वाली है. 41 वर्षीय जेम्स विल्क्स (James Wilkes), एक मिक्स मार्शल आर्ट फाइटर थे, जिन्होंने ये डॉक्यूमेंट्री बनाई और इसके जरिए लोगों को बताया कि रोमन ग्लेडियेटर्स शाकाहारी थे, लेकिन उन्होंने कहा “यह वेगन और शाकाहारियों के बारे में सामान्य विचार रखता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को केवल सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसमें दी गई जानकारियों को किसी बीमारी के इलाज या चिकित्सा सलाह के लिए प्रतिस्थापित नहीं किया जाना चाहिए. इस लेख में बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे या नहीं इसका हम कोई दावा नहीं करते है, इसलिए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.