Taskaree: 'तस्करी' के डायरेक्टर राघव एम. जैरथ ने खोला राज; बताया क्यों इमरान हाशमी हैं एक 'डीपली प्रिपेयर्ड' एक्टर और कैसा रहा नीरज पांडे के साथ अनुभव
तस्करी (Photo Credit: Instagram)

मुंबई: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर हाल ही में रिलीज हुई क्राइम सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' (Taskaree: The Smuggler’s Web) अपनी संजीदा कहानी और शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा का केंद्र बनी हुई है. सात एपिसोड की इस सीरीज के निर्देशक राघव एम. जैरथ (Raghav M Jairath) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने सुपरस्टार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और दिग्गज फिल्म निर्माता नीरज पांडे (Neeraj Pandey) के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट को हकीकत में बदला. 14 जनवरी 2026 को स्ट्रीम हुई यह सीरीज स्मगलिंग की दुनिया और कस्टम अधिकारियों की चुनौतियों को बड़ी बारीकी से दिखाती है. यह भी पढ़ें: Border 2: 'बॉर्डर 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज! वॉर ड्रामा में सनी देओल की दहाड़, वरुण-दिलजीत और अहान का दमदार एक्शन

स्पेक्टेकल नहीं, सिस्टम की हकीकत पर फोकस

निर्देशक राघव जैरथ ने 'मिड-डे' को दिए साक्षात्कार में स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य स्मगलिंग को ग्लैमरस दिखाना या बढ़ा-चढ़ाकर ड्रामा पेश करना नहीं था. उन्होंने कहा, ‘यह सीरीज अपराध और सिस्टम की विफलता का एक मिलन है. अपराधी अक्सर सिस्टम की कमियों का फायदा उठाते हैं, लेकिन वे कमियां इसलिए हैं क्योंकि हमारे संस्थान दबाव में काम कर रहे हैं.’

राघव के अनुसार, सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे ईमानदार अधिकारी न केवल अपराधियों से, बल्कि थकान, नौकरशाही और दबाव से भी लड़ते हैं. यही कारण है कि सीरीज में बहुत अधिक नाटकीयता के बजाय वास्तविक भावनाओं और सधे हुए संवादों को जगह दी गई है.

नीरज पांडे: 'जो नहीं कहा गया, उसकी ताकत'

राघव जैरथ और नीरज पांडे का साथ एक दशक से भी ज्यादा पुराना है. उन्होंने 'बेबी', 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'स्पेशल ऑप्स' जैसे प्रोजेक्ट्स पर साथ काम किया है. राघव ने बताया कि नीरज पांडे ने उन्हें कहानी कहने के दौरान 'संयम' (Restraint) का महत्व सिखाया है.

उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए बताया, ‘एक बार मैंने किसी सीन में ज्यादा संवाद रखने की वकालत की थी, लेकिन नीरज सर ने चुप्पी (Silence) पर जोर दिया। उस मार्गदर्शन ने मुझे सिखाया कि जो बातें अनकही रह जाती हैं, उनमें कितनी ताकत होती है.’ यही 'पाउज' और 'मिनिमल डायलॉग' वाला अंदाज 'तस्करी' में भी साफ नजर आता है. यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt Buys Tesla Cybertruck: बॉलीवुड के 'संजू बाबा' संजय दत्त ने खरीदा टेस्ला साइबरट्रक, मुंबई की सड़कों पर चलाते आए नज़र; जानें इस कार की कीमत; VIDEO

इमरान हाशमी: तैयारी और सहजता का संतुलन

अभिनेता इमरान हाशमी की तारीफ करते हुए निर्देशक ने कहा कि इमरान इस सीरीज के शांत और गंभीर लहजे के लिए बिल्कुल सटीक पसंद थे. राघव ने कहा, इमरान पूरी तैयारी के साथ सेट पर आते हैं, लेकिन वे बहुत ही सहज (Instinctive) भी हैं. वे सीन की गहराई को समझते हैं और फिर पल के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं. इमरान द्वारा निभाया गया कस्टम अधिकारी अर्जुन मीणा का किरदार अपनी खामोश बहादुरी के लिए सराहा जा रहा है.

'तस्करी' के बारे में कुछ खास बातें

  • क्रिएटर: नीरज पांडे द्वारा निर्मित यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
  • कहानी: मुंबई एयरपोर्ट के बैकग्राउंड पर आधारित यह शो इंटरनेशनल स्मगलिंग सिंडिकेट और कस्टम अधिकारियों के बीच चूहे-बिल्ली के खेल को दिखाता है.
  • स्टार कास्ट: इमरान हाशमी के अलावा इसमें शरद केलकर, अमृता खानविलकर और नंदीश संधू जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.