Kargil Vijay Diwas 2021 Wishes in Hindi: कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) हर साल 26 जुलाई को कारगिल युद्ध (Kargil War) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) पर भारत (India) की जीत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. युद्ध के दौरान भारतीय सेना पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ते हुए 'ऑपरेशन विजय' के हिस्से के रूप में टाइगर हिल्स और अन्य चौकियों पर कब्जा करने में सफल रही. कारगिल की ऊंची चोटियों को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद कराने और अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों की याद में ही इस दिवस को मनाया जाता है. बताया जाता है कि लद्दाख के कारगिल में 60 दिनों से अधिक समय तक पाकिस्तानी सेना के साथ भारतीय सेना की लड़ाई जारी रही और आखिर में भारत को इस युद्ध में जीत हासिल हुई. इस दिन अपना बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है और भारतीय सशस्त्र बलों के योगदान को याद करते हुए देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इस साल कारगिल विजय दिवस की 23वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, साथ ही भारतीय सेना के शहीद जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप देशभक्ति की भावना वाले इन हिंदी विशेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप ग्रीटिंग्स को भेजकर कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- कारगिल विजय दिवस हमारे जांबाज सैनिको की,
वीरता, शौर्य और बलिदान की याद दिलाता है,
मातृभूमि के अमर शहीदों को शत्-शत् नमन.
हैप्पी कारगिल विजय दिवस
2- शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मर-मिटने वालों का यही बाकी निशां होगा.
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन...
हैप्पी कारगिल विजय दिवस
3- मैं भारत का अमर दीप हूं,
जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूं,
तिरंगे को देता हमेशा सलाम हूं,
मैं भारत का वीर जवान हूं.
हैप्पी कारगिल विजय दिवस
4- दिल में हौसलों का तेज तूफान लिए फिरते हैं,
आसमान से ऊंची हम अपनी उड़ान लिए फिरते हैं,
वक्त क्या आजमाएगा हमारे जोश और जुनून को,
हम तो हथेली पर अपनी जान लिए फिरते हैं.
हैप्पी कारगिल विजय दिवस
5- मैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान,
कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान,
तिरंगा है मेरी आन-बान और शान,
कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान.
हैप्पी कारगिल विजय दिवस
दरअसल, 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद दोनों देशों के बीच कई सशस्त्र युद्ध हुए हैं. साल 1998 में दोनों देशों द्वारा परमाणु परीक्षण हुए. लाहौर घोषणा में कश्मीर समस्या के शांतिपूर्ण समाधान वाले समझौते पत्र पर दोनों देशों ने फरवरी 1999 में हस्ताक्षर किए थे. इसके बावजूद नियंत्रण रेखा के पार भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानी घुसपैठ जारी रही, जिसे ऑपरेशन बद्र नाम दिया गया था. इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय शुरु किया. करीब 60 दिन के लंबे संघर्ष के बाद 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने मिशन को सफल घोषित किया. इस युद्ध में भारतीय सेना के 527 सैनिक शहीद हुए थे, जबकि पाकिस्तान के 357 सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी.