मध्यप्रदेश के एक शहर में एक मुस्लिम युवक और ब्राह्मण युवती जब कोर्ट मैरिज के लिए वकील के चैंबर पहुंचे, तो मामला सांप्रदायिक तनाव में बदल गया. युवक और युवती शादी की कानूनी प्रक्रिया पूरी कराने आए थे, लेकिन जैसे ही वकीलों ने उनके आधार कार्ड देखे, हंगामा शुरू हो गया.
वकीलों ने युवक को पीटा, उठक-बैठक लगवाई
सूत्रों के अनुसार, जैसे ही पता चला कि युवक मुस्लिम है और युवती ब्राह्मण समुदाय से है, वहां मौजूद वकीलों का समूह आक्रोशित हो गया. वकीलों ने युवक को घेरकर उसकी पिटाई की और उसे माफी मांगने पर मजबूर किया. यही नहीं, युवक को उठक-बैठक भी लगवाई गई. इस पूरे घटनाक्रम से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस ने हस्तक्षेप कर बचाया, FIR की तैयारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और युवक की पिटाई करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
मध्यप्रदेश : मुस्लिम युवक और ब्राह्मण युवती कोर्ट मैरिज करने वकील के चैंबर में पहुंचे। आधार कार्ड देखकर दोनों के अलग-अलग सम्प्रदाय का पता चला तो वकील इकट्ठा हुए, मुस्लिम युवक को पीटा। माफी मंगवाकर उठक-बैठक लगवाई। पुलिस ने दोनों को छुड़ाया। पिटाई करने वालों पर FIR की तैयारी है। pic.twitter.com/HgaYPUQDV8
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) February 22, 2025
अंतरधार्मिक विवाह पर बढ़ता विरोध
गौरतलब है कि हाल के वर्षों में अंतरधार्मिक विवाहों को लेकर विवाद बढ़ते जा रहे हैं. मध्यप्रदेश समेत कई अन्य राज्यों में लव जिहाद कानून लागू होने के बाद इस तरह के मामलों पर अक्सर विरोध देखने को मिलता है. इस घटना ने एक बार फिर से समाज में व्याप्त धार्मिक असहिष्णुता को उजागर किया है.
न्याय और कानून व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. कोर्ट परिसर में ही युवक के साथ मारपीट होना दर्शाता है कि अब कानून के रखवालों के बीच भी साम्प्रदायिक सोच हावी होती जा रही है. पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं.













QuickLY