
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क के लिए बीते 75 दिन बेहद भारी पड़े हैं. टेस्ला के मालिक मस्क की कुल संपत्ति में 100 अरब डॉलर से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. सिर्फ 22 फरवरी को ही उनकी नेटवर्थ में 11 अरब डॉलर का नुकसान हुआ. खास बात यह है कि यह नुकसान इतना बड़ा है कि यह एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति से भी ज्यादा है.
कैसे हुआ इतना भारी नुकसान?
मौजूदा साल में एलन मस्क की कुल संपत्ति में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है. इसका सबसे बड़ा कारण टेस्ला के शेयरों में लगातार आ रही गिरावट है. पिछले 75 दिनों में टेस्ला के शेयरों में 100 डॉलर से अधिक यानी 23% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है, जिससे मस्क की दौलत को बड़ा झटका लगा है.
एलन मस्क की संपत्ति में भारी गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 22 फरवरी को मस्क की संपत्ति में 11.9 अरब डॉलर (करीब 10,31,12,60,75,000 रुपये) की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ घटकर 385 अरब डॉलर रह गई. हालांकि, वह अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद मार्क जुकरबर्ग उनसे करीब 140 अरब डॉलर पीछे हैं. लेकिन, दिसंबर 2023 के मध्य में उनकी संपत्ति 500 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर थी, जहां से यह अब तक काफी नीचे आ चुकी है.
75 दिन में 100 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान
एलन मस्क की कुल संपत्ति 18 दिसंबर को 485 अरब डॉलर थी, जो उनके करियर की सबसे ऊंची नेटवर्थ थी. लेकिन इसके बाद से 101 अरब डॉलर (20.78%) का भारी नुकसान हो चुका है. इस साल की शुरुआत से ही मस्क की संपत्ति में 47 अरब डॉलर यानी करीब 11% की गिरावट आ चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि टेस्ला के शेयरों में आई गिरावट इसका प्रमुख कारण है.
हर रोज कितना नुकसान?
अगर 75 दिनों के नुकसान को देखें, तो आंकड़े चौंका देने वाले हैं:
- हर दिन: 12 हजार करोड़ रुपये का नुकसान
- हर घंटे: 486 करोड़ रुपये का नुकसान
- हर मिनट: 8 करोड़ रुपये का नुकसान
यह नुकसान इतना बड़ा है कि इससे किसी भी मध्यम आकार के देश की पूरी अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया जा सकता है.
इतनी संपत्ति तो मुकेश अंबानी के पास भी नहीं!
एलन मस्क के नुकसान की तुलना मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति से की जाए, तो यह आंकड़ा और भी हैरान करने वाला है. मौजूदा समय में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 87.3 अरब डॉलर है, जो एलन मस्क के 75 दिनों के नुकसान से भी कम है. मौजूदा समय में अंबानी दुनिया के 17वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं और एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बने हुए हैं.
यूपी के बजट से भी ज्यादा का नुकसान
एलन मस्क के नुकसान की तुलना उत्तर प्रदेश के बजट से की जाए, तो भी यह चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आता है. 20 फरवरी को यूपी सरकार ने अपना बजट पेश किया था, जिसका आकार करीब 93 अरब डॉलर था. लेकिन, मस्क का नुकसान 101 अरब डॉलर है, जो यूपी के एक साल के पूरे बजट से भी अधिक है. इसका मतलब यह है कि मस्क के 75 दिनों के नुकसान से भारत के सबसे बड़े राज्य की पूरी सालभर की जरूरतें पूरी की जा सकती थीं.
दुनिया की GDP के बराबर नुकसान
एलन मस्क को हुआ यह नुकसान दुनिया के कई देशों की पूरी GDP से भी अधिक है. IMF के आंकड़ों के अनुसार:
- कोस्टा रिका की अनुमानित GDP: 100.67 अरब डॉलर
- लग्जमबर्ग की GDP: 96.99 अरब डॉलर
- क्रोएशिया, पनामा, तुर्कमेनिस्तान, उरुग्वे, सर्बिया जैसे देशों की कुल GDP भी 100 अरब डॉलर से कम है.
क्या यह नुकसान जारी रहेगा?
विशेषज्ञों के अनुसार, अगर टेस्ला के शेयरों में और गिरावट आती है, तो मस्क की संपत्ति में और भी कमी देखी जा सकती है. हालांकि, टेस्ला के अलावा उनके पास स्पेसएक्स, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी जैसी बड़ी कंपनियां भी हैं, जो उन्हें इस नुकसान की भरपाई करने में मदद कर सकती हैं.
एलन मस्क की संपत्ति में आई यह गिरावट किसी भी कारोबारी के लिए बहुत बड़ी मानी जाएगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में टेस्ला और अन्य कंपनियों के प्रदर्शन से उनकी संपत्ति में कितना सुधार आता है. क्या मस्क एक बार फिर 500 अरब डॉलर क्लब में वापसी कर पाएंगे या फिर यह गिरावट जारी रहेगी? यह तो आने वाला समय ही बताएगा!