IND vs PAK, ICC Champions Trophy, 2025 5th Match: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हराते ही टीम इंडिया रच देगी इतिहास! रोहित शर्मा की अगुवाई में अपने नाम कर लेगी यह अनोखा रिकॉर्ड
भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: X Formerly Twitter)

India National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, ICC Champions Trophy, 2025 5th Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला कल यानी 23 फरवरी को भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. यह ग्रुप ए का तीसरा मुकाबला हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों का चैंपियंस ट्रॉफी में यह दूसरा मैच होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के कंधों पर हैं. IND vs PAK, Champions Trophy 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्राफी मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए दूरदर्शन के टीवी चैनलों पर कैसे देखें प्रसारण

यह मुकाबला महज पॉइंट्स टेबल के लिए ही नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान की लड़ाई भी होगी. अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. हाल के कुछ सालों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

हेड टू हेड (IND vs PAK Head to Head)

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 135 मुकाबला खेला गया है, जो किसी भी अन्य क्रिकेट फॉर्मेट की तुलना में सबसे अधिक हैं. टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान वनडे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पाकिस्तान ने अब तक 73 मैच जीते हैं, जबकि टीम इंडिया ने 57 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके अलावा, 5 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला है.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई इं​टरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा. टीम इंडिया के सभी लीग मुकाबले दुबई में ही खेले जाएंगे. इसके बाद अगर टीम इंडिया आगे जाती है तो फिर सेमीफाइनल की बारी आएगी. टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है. चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की टीम इंडिया सबसे कामयाब टीम बन सकती है. टीम इंडिया अगर बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहती है तो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे कामयाब टीम बन जाएगी.

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन

चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में टीम इंडिया ने अब तक 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया अगर पाकिस्तान को हरा देती है तो टीम इंडिया 20 मुकाबले जीत जाएगी. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में किसी टीम ने 20 मुकाबले नहीं जीते, लेकिन टीम इंडिया के पास यह रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. वहीं, टीम इंडिया के बाद चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीमों में इंग्लैंड और श्रीलंका संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर है. इन दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में 14-14 मुकाबले जीते हैं. इसके अलावा अन्य टीमों की बात करें तो वेस्टइंडीज ने 13 मुकाबले जीते हैं.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास 1998 से शुरू हुआ था. भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार इस खिताब को जीत चुके हैं. यह टूर्नामेंट साल 2017 के बाद पहली बार खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी.