Happy Nurses Day 2021 Wishes: नर्सेस डे पर ये विशेज WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर दें बधाई
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (Happy Nurses Day) हर साल 12 मई (फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale's birth) के जन्म की वर्षगांठ) पर दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जो समाज में योगदान करने वाली नर्सों के सम्मान में मनाया जाता है. 12 मई 1820 में जन्मी फ्लोरेंस नाइटिंगेल एक अंग्रेजी समाज सुधारक और सांख्यिकीविद् और आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं. नाइटिंगेल को क्रीमियन युद्ध के दौरान उनके द्वारा प्रशिक्षित नर्सों के प्रबंधक के रूप में काम करते हुए प्रसिद्धि मिली. जहां उन्होंने घायल सैनिकों के इलाज के लिए नर्सों को ट्रेंड किया. उन्होंने नर्सिंग प्रोफेशन को अत्यधिक अनुकूल प्रतिष्ठा दी. रात में वो लैम्प लेकर घायल सैनिकों का ध्यान रखने के लिए चक्कर लगाती थीं. इसलिए 'द लेडी विद द लैंप" के व्यक्तित्व में विक्टोरियन संस्कृति का प्रतीक बन गईं. यह भी पढ़ें: Happy Nurses Day 2020 Wishes & Images: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, HD Photos और Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (ICN) साल 1965 से इस दिन को मना रहा है. यह दिन सभी नर्सों, उनके समर्पण, और काम को धन्यवाद देने के लिए है, विशेष रूप से चल रहे कोरोनावायरस महामारी के दौरान नर्स और स्वास्थ कर्मचारी रात दिन लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. नर्सें हमारे चिकित्सा संस्थानों में एक आवश्यक भूमिका निभाती हैं जैसे कि मरीजों की सुरक्षा करना या मदद करना आदि. इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब रोगी को देखभाल की आवश्यकता होती है तो नर्स व्यक्ति की जरूरतों की पहचान करने और उनकी रक्षा करने के लिए अथक प्रयास करती हैं. अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर आप दुनिया भर की नर्सों और स्वास्थ कर्मचारियों को नीचे दिए ग्रीटिंग्स और विशेज भेजकर बधाई दे सकते हैं.

1. आप सभी को

अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस

की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Nurses Day 2021 Wishes: नर्सेस डे पर ये विशेज WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greetings के जरिए भेजकर दें बधाई
अन्तराष्ट्रीय नर्स दिवस की शुभकामनाएं (Photo Credits: File Image)