नई दिल्ली: उत्तर भारत इन दिनों भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. पहाड़ी राज्यों के साथ मैदानी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ी है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों के लिए शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों में ठंड ने लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित किया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 427 दर्ज किया गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है और न्यूनतम तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया, जबकि कुछ में एक्यूआई 450 को पार कर गया जो ‘अति गंभीर’ श्रेणी में आता है.
शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5-7 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के कई स्थानों में शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव जारी रहेगा.
उत्तर पश्चिम भारत में भीषण शीतलहर का अलर्ट
दैनिक मौसम परिचर्चा (17.12.2024)
YouTube : https://t.co/UkZ2uRjTL8
Facebook : https://t.co/l1SR7c7Zaf#weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/I2xTS9TNmk
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 17, 2024
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में शुष्क सर्दी और बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों में शीतलहर और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी ने सर्दी को और अधिक कठोर बना दिया है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 21 दिसंबर तक भीषण शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में भी मौसम शुष्क है, सूखी सर्दी बढ़ गई है. दिसंबर शुरु से ही पूरे उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई थी. सर्द हवाएं कंपकंपी बढ़ा रही हैं और पाला से ठिठुरन बढ़ रही है. उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. .