International Nurses Day 2024 Wishes In Hindi: दुनिया भर की नर्सों (Nurses) के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस यानी इंटरनेशनल नर्सेस डे (International Nurses Day) मनाया जाता है, जिसे दुनिया भर में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेज (International Council of Nurses) द्वारा सेलिब्रेट किया जाता है. बात करें भारत की तो यहां इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 1973 में परिवार एवं कल्याण विभाग द्वारा की गई थी. इस दिन तमाम नर्सों को उनकी सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित किया जाता है. इस दिन राष्ट्रपति द्वारा नर्सों को दिए जाने वाले फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) पुरस्कार में 50 हजार रुपए नकद, प्रशस्ति पत्र और मेडल शामिल होता है. आपको बता दें कि नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म 12 मई 1820 को हुआ था, लेकिन उनकी जयंती पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाने की शुरूआत साल 1965 में की गई थी और यह सिलसिला अब तक बरकरार है. अपने घर-परिवार से दूर रहकर दिन रात मरीजों की सेवा करने वाली नर्सों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए इस दिन शुभकामना संदेश भी भेजे जाते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स, एचडी इमेजेस को भेजकर नर्सेस डे की बधाई दे सकते हैं.