Dussehra 2019: नवरात्रि (Navratri) के नौ दिनों तक देवी दुर्गा (Maa Durga) की उपासना के बाद 8 अक्टूबर 2019 (मंगलवार) को दशहरा (Dussehra) यानी विजयादशमी (Vijayadashami) का पर्व मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शुमार दशहरा को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई, असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की जीत के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण के पुतले का दहन किया जाता है और लोग यह संकल्प भी लेते हैं कि वो अपने भीतर की सभी बुराइयों को जलाकर अच्छाई के मार्ग पर चलेंगे. माना जाता है कि नवरात्रि के दसवें दिन यानी विजयादशमी के दिन ही भगवान राम (Lord Rama) ने लंकापति रावण (Ravan) का वध करके उस पर विजय प्राप्त की थी.
जैसा कि हम सब जानते हैं कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है. ऐसे में कई ऐसे काम हैं जिन्हें इस दिन करना बेहद शुभ फलदायी माना जाता है, जबकि कुछ काम ऐसे भी हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए, वरना दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है. चलिए जानते हैं विजयादशमी यानी नवरात्रि के दिन किन 5 कामों को करने से बचना चाहिए.
न करें किसी का अपमान
दशहरा अच्छाई का पर्व है, इसलिए इस दिन कोई भी बुरा काम करने से बचें. दशहरे के पावन दिन भूलकर भी किसी स्त्री या बड़े-बुजुर्ग का अपमान न करें. कहा जाता है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं. यह भी पढ़ें: Happy Dussehra 2019 Wishes: विजयादशमी के पावन अवसर पर भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, SMS, GIF, Wallpapers और दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
किसी का बुरा करने से बचें
विजयादशमी हर बुराई का अंत करने का दिन है, इसलिए इस दिन भूलकर भी किसी को नुकसान पहुंचाने या उसका बुरा करने के बारे में न सोचें. इस दिन किसी का अहित सोचना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.
नॉनवेज और शराब का सेवन
दशहरा के दिन न सिर्फ रावण के पुतले का दहन किया जाता है, बल्कि यह अपने भीतर छिपी सभी बुराइयों का नाश करने का भी दिन है. इस दिन को बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए इस अवसर पर नॉनवेज और शराब का सेवन करने से बचना चाहिए.
न करें किसी जीव-जंतु की हत्या
विजयादशमी पर बुराई का अंत किया जाता है और अच्छाई के मार्ग का अनुसरण किया जाता है. इस दिन अपने शौक के लिए किसी भी जीव-जंतु की हत्या करने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि जीव-जंतुओं की हत्या करने से व्यक्ति को दुर्भाग्य का सामना करना पड़ता है.
पेड़-पौधों को काटने से बचें
पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के साथ ही पेड़-पौधे इंसानों के जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पेड़-पौधों को सजीव माना जाता है, इसलिए दशहरा के दिन इन्हें काटने से बचना चाहिए. कहा जाता है कि इससे व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. यह भी पढ़ें: Vijayadashami 2019: अस्तित्व एवं आस्था के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, वनवास काल में बिताए पलों की निशानियां आज भी हैं मौजूद!
गौरतलब है कि दशहरा यानी विजयादशमी को कई कार्यों के लिए सर्वोत्तम माना जाता है. इस दिन संस्कार युक्त कार्य जैसे- नामकरण, अन्नप्राशन, मुंडन संस्कार, कर्णवेध इत्यादि किए जा सकते हैं, लेकिन इस दिन विवाह संस्कार भूलकर भी नहीं करना चाहिए. दशहरा आपके जीवन में खुशियां और सौभाग्य लेकर आए, इसलिए इस दिन इन कामों को करने से बचें.
नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.