Kerala Shocker: केरल के पठानमथिट्टा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया. यहां एक सरकारी बस ड्राइवर को ड्यूटी पर आने से पहले रूटीन ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से गुजरना था, लेकिन टेस्ट में जो नतीजा आया, उसने सभी को हैरान कर दिया. ड्राइवर ने दावा किया कि उसने शराब नहीं पी है, फिर भी ब्रेथ एनालाइजर ने उसे शराब के नशे में दिखाया. हैरानी की बात ये है कि न सिर्फ वो, बल्कि तीन और कर्मचारियों का टेस्ट भी फेल हो गया. इसके बाद जब अधिकारियों ने मामले की तह तक जाने की कोशिश की, तो एक ऐसा कारण सामने आया जिसकी शायद ही किसी को उम्मीद रही हो.
ये भी पढें: British F-35 Fighter Jet: ब्रिटेन के लड़ाकू विमान ‘एफ-35 बी’ ने मरम्मत के बाद केरल से पुन: भरी उड़ान
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, हुआ यूं कि एक ड्राइवर अपने घर से ताजा कटहल लेकर आया था और डिपो में मौजूद कर्मचारियों के साथ उसे बांटा. जिन लोगों ने कटहल खाया, उनका टेस्ट अचानक पॉजिटिव आने लगा. एक अधिकारी ने बताया कि जब उस ड्राइवर ने टेस्ट कराया तो मशीन का मीटर 0 से 10 तक कुछ ही सेकंड में चला गया. इससे अफसर भी चौंक गए.
ड्राइवर ने बार-बार कहा कि उसने शराब नहीं पी और अगर चाहें तो उसका ब्लड टेस्ट करवा लें. इसके बाद अफसरों ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन पर शक किया और खुद मशीन की जांच शुरू कर दी.
अफसर ने भी कटहल खाकर किया टेस्ट
तुरंत एक अन्य अधिकारी ने पहले टेस्ट कराया, तब मशीन ने जीरो दिखाया. लेकिन जब उन्होंने भी कटहल खाया और दोबारा टेस्ट कराया तो मशीन ने वही शराब पीने जैसा रिएक्शन दिया. इससे साबित हुआ कि कटहल खाने के बाद सांस में आने वाली कुछ खास गैसें ब्रेथ एनालाइजर को भ्रमित कर सकती हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक, कटहल में नेचुरली कुछ ऐसे किण्वित यौगिक होते हैं जो सांस के जरिए बाहर आते हैं और मशीन उन्हें अल्कोहल के रूप में पहचान लेती है.
क्या यह पहली बार हुआ है?
इस तरह के मामले बहुत कम सामने आते हैं, लेकिन यह पहला नहीं है. पहले भी कुछ फलों और खाद्य पदार्थों को लेकर ब्रेथ एनालाइजर में गड़बड़ी की खबरें आ चुकी हैं. हालांकि, कटहल को लेकर ऐसा केस पहली बार केरल में रिपोर्ट हुआ है.
फिलहाल, ड्राइवर को क्लीन चिट दे दी गई है और अधिकारियों ने भविष्य में ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट के साथ अन्य विकल्पों को भी अपनाने की बात कही है.













QuickLY