Happy Dussehra 2019 Wishes: विजयादशमी के पावन अवसर पर भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, SMS, GIF, Wallpapers और दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
हैप्पी दशहरा 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Dussehra (Vijayadashami) 2019 Wishes In Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि (Dashami Tithi) को विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) का त्योहार मनाया जाता है. यह पर्व नवरात्रि (Navratri) के बाद दशमी तिथि को मनाया जाता है. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि विजयादशमी के दिन ही भगवान राम (Lord Ram) ने लंकापति रावण (Ravan)का वध करके माता सीता (Mata Sita) को उसकी कैद से मुक्त कराया था, इसलिए इस दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण के पुतले का दहन किया जाता है और बुराई पर विजय के इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है.

विजयादशमी यानी दशहरे के पर्व को हिंदू धर्म में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे अवसर पर लोग एक-दूसरे को मैसेजेस भेजकर बधाई भी देते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, मैसेजेस, एसएमएस, जीआईएफ और वॉलपेपर्स भेजकर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- अधर्म पर धर्म की विजय,

असत्य पर सत्य की विजय.

बुराई पर अच्छाई की विजय,

पाप पर पुण्य की विजय,

अत्याचार पर सदाचार की विजय,

क्रोध पर दया, क्षमा की विजय,

अज्ञान पर ज्ञान की विजय,

रावण पर श्रीराम की विजय के प्रतीक,

विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Vijayadashami 2019: अस्तित्व एवं आस्था के बीच मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, वनवास काल में बिताए पलों की निशानियां आज भी हैं मौजूद!

हैप्पी दशहरा 2019 (Photo Credits: File Image)

2- दशहरा का ये पावन त्योहार,

जीवन में लाए खुशियां, सुख-शांति अपार,

श्रीराम जी करें आपके घर सुखों की बरसात,

विजयादशमी की शुभकामना करें स्वीकार...

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी दशहरा 2019 (Photo Credits: File Image)

3- जैसे श्रीराम ने जीता लंका को,

वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया,

दशहरे के इस पावन पर्व पर,

आपको मिले दुनिया भर की खुशियां.

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी दशहरा 2019 (Photo Credits: File Image)

4- बुराई का होता है विनाश,

दशहरा लाता है उम्मीद की आस,

रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,

विजयादशमी पर करते हैं आपके लिए दुआ खास.

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी दशहरा 2019 (Photo Credits: File Image)

5- त्याग दी सब ख्वाहिशें,

कुछ अलग करने के लिए,

‘राम’ ने खोया बहुत कुछ,

‘श्रीराम’ बनने के लिए...

दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Navratri 2019: जब श्रीराम और रावण ने विजय प्राप्त करने के लिए की मां चंडी की पूजा, किसे मिली जीत, जानें रोचक कथा

हैप्पी दशहरा 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि दशहरे के दिन श्रीराम को रावण पर विजय मिली थी और इसी दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया जाता है. इस दिन अस्त्र और शस्त्रों की पूजा करके विजय का पर्व मनाया जाता है. इस खास अवसर पर महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और भगवान राम की पूजा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.