![ब्लड ग्रुप में छुपा है आपकी पर्सनैलिटी का राज, जानिए कैसा है आपका व्यक्तित्व ब्लड ग्रुप में छुपा है आपकी पर्सनैलिटी का राज, जानिए कैसा है आपका व्यक्तित्व](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/03/blood-group-pixabay-380x214.jpg)
किसी को ब्लड (Blood) चढ़ाने से पहले अक्सर उनसे उनका ब्लड ग्रुप (Blood Group) पूछा जाता है, क्योंकि हर व्यक्ति का ब्लड ग्रुप अलग-अलग होता है और समान ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों के खून की अदला-बदली हो सकती है. दरअसल, ब्लड ग्रुप को 8 भागों में बांटा गया है. जिसमें ए, बी, एबी और ओ पॉजिटीव व निगेटिव शामिल हैं. दरअसल, साल 1909 में ब्लड ग्रुप के बारे में जानकारी हुई थी, जिसके बाद इस विषय पर कई शोध भी हुए. आमतौर पर लोगों में पाया जाने वाला ब्लड ग्रुप आनुवांशिक होता है.
क्या आप जानते हैं कि अपने ब्लड ग्रुप से आप अपनी पर्सनैलिटी (Personality) के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि आपका ब्लड ग्रुप आपके व्यक्तित्व का कौन सा राज खोलता है.
ए पॉजिटीव (A+)
अगर आपका ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है तो आपके भीतर नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता हो सकती है. कहा जाता है कि ए पॉजिटिव वाले लोग अच्छे तरीके से नेतृत्व कर सकते हैं. ऐसे लोग सभी को साथ लेकर चलने और सबका भरोसा जीतने में विश्वास रखते हैं. ए पॉजिटिव वाले लोग ए नेगेटिव, ओ पॉजिटिव और ओ नेगेटिव वालों से ब्लड ले सकते हैं.
ए नेगेटिव (A-)
ए नेगेटिव ब्लड ग्रुप वालों के बारे में कहा जाता है कि ऐसे लोग काफी मेहनती होते हैं. ऐसे लोग कठिन परिश्रम करते हैं और लगातार काम करने से इन्हें कोई परहेज नहीं होता है. इस ब्लड ग्रुप वाले लोग ए नेगेटिव और ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप वालों से ही ब्लड ले सकते हैं. यह भी पढ़ें: जब दिखने लगे ये संकेत तो समझ जाएं कि आपकी बॉडी को आयरन की है सख्त जरूरत
बी पॉजिटिव (B+)
बी पॉजिटिव वालों के बारे में कहा जाता है कि इनका दिल दूसरों के लिए समंदर की तरह होता है. ऐसे लोग न सिर्फ दूसरों की मदद करते हैं, बल्कि उनके लिए बलिदान भी देने को तैयार रहते हैं. इनके लिए रिश्तों की बहुत अहमियत होती है, इसलिए हमेशा अपनों के लिए कुछ न कुछ करने की कोशिश करते रहते हैं. इस ब्लड ग्रुप के लोग बी पॉजिटिन, बी नेगेटिव, ओ पॉजिटिव और ओ नेगेटिव वालों से ब्लड ले सकते हैं.
बी नेगेटिव (B-)
जिन लोगों का ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव होता है उन्हें स्वार्थी माना जाता है. कहा जाता है इस ब्लड ग्रुप के लोग खुद के बारे में ज्यादा सोचते हैं. ऐसे लोग किसी की मदद करने में विश्वास नहीं करते और इनका नजरिया भी नकारात्मक ही होता है. इस ग्रुप वाले लोगों को बी नेगेटिव और ओ नेगेटिव वालों का ही रक्त चढ़ाया जा सकता है.
एबी पॉजिटिव (AB+)
जिन लोगों का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव होता है, उनके बारे में कहा जाता है कि उनका व्यक्तित्व रहस्यमय होता है. इन लोगों के दिमाग में कब क्या चल रहा होता है, ये समझना बेहद मुश्किल है. इनकी प्रवृत्ति कभी भी एक जैसी नहीं होती है, इसलिए इन्हें यूनिवर्सल रिसीवर भी कहा जाता है. इन लोगों को किसी भी ग्रुप का ब्लड आसानी से चढ़ाया जा सकता है.
एबी नेगेटिव (AB-)
एबी नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले लोगों को बुद्धिमानों की श्रेणी में गिना जाता है. कहा जाता है कि इस ब्लड ग्रुप के लोग किसी भी बात को बेहद आसानी से समझ जाते हैं. इन लोगों का दिमाग बहुत तेज होता है, इसलिए इनसे कुछ छुपाना आसान नहीं होता है. इस ग्रुप के लोगों को जरूरत पड़ने पर एबी नेगेटिव, ए नेगेटिव, बी नेगेटिव और ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप चढ़ाया जा सकता है. यह भी पढ़ें: कहीं आप डिप्रेशन के शिकार तो नहीं, अगर दिखे ये 5 लक्षण तो न करें नजरअंदाज
ओ पॉजिटिव (O+)
ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वाले लोगों का जन्म ही दूसरों की मदद करने के लिए होता है, इसलिए ये दूसरों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते और जीवन भर दूसरों की मदद करते हैं. इस ब्लड ग्रुप वालों को यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है, लेकिन ऐसे लोगों को जरूरत पड़ने पर सिर्फ ओ नेगेटिव और ओ पॉजिटिव ब्लड ग्रुप वालों का ही ब्लड चढ़ाया जा सकता है.
ओ नेगेटिव (O-)
ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप वाले ओ पॉजिटिव वालों के बिल्कुल विपरित होते हैं. इन लोगों के बारे में कहा जाता है कि इनकी सोच एकदम संकरी होती है. ऐसे लोग दूसरों से पहले खुद के बारे में सोचते हैं. इनके दिलो-दिमाग में खुद के अलावा किसी और का ख्याल नहीं आता है. इसके अलावा ये लोग किसी भी नए विचार को आसानी से स्वीकार नहीं करते हैं. ऐसे लोग सिर्फ ओ नेगेटिव ब्ल ग्रुप वालों से ही ब्लड ले सकते हैं.