
आगरा, महाराष्ट्र: पिछले कुछ वर्षों से हार्ट अटैक की घटनाएं काफी ज्यादा होने लगी है. कई बार हार्ट अटैक के मरीजों को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई जाती है. ऐसी ही एक घटना आगरा से सामने आई है. यहाँपर एक बुजुर्ग डॉक्टर को दिखाने के लिए क्लिनिक पहुंचे थे और इसी दौरान डॉक्टर से जब वे बात कर रहे थे तो अचानक वे टेबल पर गिर पड़े. जैसे ही वह गिरे सामने बैठे दुसरे लोग और डॉक्टर दौड़ पड़े और उन्हें डॉक्टर ने सीपीआर दिया. कुछ ही देर के बाद बुजुर्ग को होश आ गया. इस घटना में डॉक्टर ने देर न करते हुए तुरंत प्रतिक्रिया दी, जिसके कारण इन बुजुर्ग की जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को X पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: ताजमहल घुमने आएं पर्यटक को अचानक आया हार्ट अटैक, दोस्तों ने CPR देकर बचाई जान, वीडियो वायरल
डॉक्टर के सामने टेबल पर गिर पड़े बुजुर्ग
डॉक्टर के सामने ही 75 साल के मरीज अचानक बेहोश हो गए। जिनको डॉक्टर ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई।
आगरा (UP) में 75 साल के एक बुजुर्ग चक्कर आने की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे थे। लेकिन अपनी बात कहते-कहते वह बेहोश हो गए। डॉक्टर ने उनको सीपीआर दिया जिससे उनकी जान बच सकी। मात्र… pic.twitter.com/uqfw2xK5wI
— Madan Mohan Soni (@madanjournalist) July 1, 2025
बुजुर्ग की बची जान
जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसमें देख सकते है की बुजुर्ग डॉक्टर के बिलकुल सामने बैठे होते है और डॉक्टर उनकी नस चेक करता है और इसके बाद थोड़ी देर बाद बुजुर्ग डॉक्टर के टेबल पर ही गिर जाते है. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें सीपीआर देते है.
लगातार ऐसे मामले आ रहे है सामने
हार्ट अटैक की कई घटनाएं लगातार सामने आ रही है. कई बार मौके पर मौजूद कुछ लोग सीपीआर देकर मरीज की जान बचा लेते है. हालांकि कई बार मरीज की मौत भी हो जाती है. डॉक्टर ने इस घटना में एक मरीज की जान बचा ली. इस घटना के बाद डॉक्टर की काफी तारीफे हो रही है.