VIDEO: लोनावला में बस स्टैंड पर स्टूडेंट्स के बीच WWE, जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल
Credit-(X ,@Policenama1)

लोनावला, पुणे: छोटी छोटी बातों को लेकर लोगों में मारपीट हो जाती है. ऐसा ही एक वीडियो लोनावला से सामने आया है. जहांपर बस स्टैंड पर कुछ स्टूडेंट्स के बीच जमकर मारपीट हो रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है की इस जगह पर इन स्टूडेंट्स के बीच हमेशा विवाद होता रहता है.स्कूल कॉलेज के विवाद यहां आकर मारपीट में तब्दील हो जाते  है. बताया जा रहा है की एक छात्र के साथ मारपीट हुई थी और उसी बात को लेकर उस स्टूडेंट का भाई पूछने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान ये मारपीट हुई. ये भी पढ़े:Sangli Shocker: सांगली के महानगरपालिका की स्कूल में 40 बच्चों के साथ मारपीट, महिला टीचर को किया सस्पेंड

स्टूडेंट्स के बीच हुई जमकर मारपीट 

इस दौरान ये छात्र हेल्मेट से हाथो से एक दूसरे को मार पीट रहे है. बताया जा रहा है की सभी स्टूडेंट्स 11वीं के और 12वीं के है. पहले इनके बीच में थोड़ा बहुत विवाद हुआ और इसके बाद इनके बीच में जमकर मारपीट हुई.

इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने भी कहा है की ,' ये झगड़ा स्कूल से बाहर हुआ है. इस घटना के बाद पुलिस ने स्टूडेंट्स को समझाया है. मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और इसको वायरल कर दिया. बस स्टैंड पर हुए इस मारपीट के कारण काफी देर तक यहां पर खड़े यात्री घबराएं हुए थे. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @Policenama1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.