Sangli Shocker: सांगली में एक महानगरपालिका की स्कूल में बच्चों के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है की एक महिला शिक्षक ने 40 बच्चों के साथ मारपीट की. इस मारपीट के बाद महिला टीचर को सस्पेंड किया गया और स्कूल की प्रिंसिपल का दूसरी स्कूल में ट्रांसफर किया गया.
जानकारी के मुताबिक सांगली महानगर पालिका की प्राथमिक स्कूल क्रमांक 39 में सहायक टीचर विजया शिंगाडे की ओर से 40 बच्चों के साथ मारपीट की गई थी. इसको लेकर बच्चों के परिजनों ने शिकायत की थी. ये भी पढ़े:Sangli: गंदे नाले से बहने लगे 500 रूपए के नोट, खबर मिलते ही लोगों की लग गई भीड़, सांगली जिले के पानी में उतरकर नागरिक ढूंढने लगे पैसे
इस मामले में महानगरपालिका की उपायुक्त विजया यादव, सहायक आयुक्त सचिन सागावकर और प्रशासन अधिकारी रंगराव आठवले ने इस मामले में जांच की थी, जिसमें बच्चों के साथ मारपीट करने की बात सच निकली. इसके बाद आयुक्त ने स्कूल की प्रिंसिपल का ट्रांसफर और टीचर को सस्पेंड किया है. इस घटना के बाद सांगली महानगरपालिका की स्कूलों में खलबली मच गई है.













QuickLY