Sangli: नाले से अगर 500 रूपए के नोट बहकर आने लगे , तो सोचिये कैसा मंजर होगा. ऐसा ही कुछ सांगली जिले के आटपाडी तहसील में देखने को मिला. यहांपर नाले से 500 रूपए के नोट बहकर आने लगे, जिसके बाद देखते ही देखते नाले में लोगों की भीड़ दिखाई देने लगी, जो भी सड़क से जा रहा था, वो भी नाले में उतरकर पैसे ढूंढते हुए नजर आया. नोटों को जमा करने के लिए युवा से लेकर महिलाएं और बुजुर्ग लोग भी दिखाई दिए.
जानकारी के मुताबिक़ सांगली जिले के आटपाटी शहर के गदिमा पार्क के सामने के एक नाले से 500 रुपए के नोट बहने लगे. शनिवार को सुबह से नोट बहने की जानकारी मिलने के बाद यहां पर नाले से नोटो निकालने के लिए लोगों की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गई. जानकारी के मुताबिक़ इस दौरान लाखों रूपए नागरिकों को मिले है. ये भी पढ़े:Snake Found in Government Food: सरकारी पोषाहार में सांप मिलने से मचा हड़कंप, महाराष्ट्र के सांगली जिले की घटना (Watch Video)
इस दौरान एक युवक ने 500 रुपए के 20 नोट जमा किए. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तब तक सभी लोग निकल चुके थे. ये नोट कहां से आएं, इस पुरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.