Snake Found in Government Food: सरकारी पोषाहार में सांप मिलने से मचा हड़कंप, महाराष्ट्र के सांगली जिले की घटना (Watch Video)
Snake Found In Food | (Photo Credit:- X)

Snake Found in Government Food: महाराष्ट्र के सांगली जिले में एकीकृत बाल विकास योजना (ICDS) योजना के पोषण आहार में सांप निकलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पलुस तालुका में आंगनवाड़ी संख्या  116 से लाभार्थी राशन  लेकर गए थे. इसमें से एक महिला के राशन की थैली में एक सांप का मरा हुआ बच्चा निकला. इसके बाद लाभार्थी ने तुरंत इसकी जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दी. आंगनवाड़ी सेविकाओं ने राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष आनंदी भोसले से संपर्क किया और उन्हें इसकी सूचना दी.

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद संबंधित लाभार्थी से संपर्क कर पोषाहार वापस ले लिया गया. हालांकि, गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण आहार में सांप का मरा हुआ बच्चा मिलने से राज्य सरकार और प्रशासन की आलोचना हो रही है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Ice Cream Finger Case: आइसक्रीम में कटी उंगली मिलने के बाद पुणे की फॉर्च्यून डेयरी के खिलाफ एक्शन, FSSAI ने बंद की फैक्ट्री

सरकारी पोषाहार में सांप मिलने से मचा हड़कंप

बता दें, महाराष्ट्र सरकार कई सालों से एकीकृत बाल विकास योजना के तहत गर्भवती माताओं और छह महीने से तीन साल तक के बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध करा रही है. एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के माध्यम से गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों एवं बालकों को अनुपूरक पोषण प्रदान किया जाता है. पहले इस आहार में गेहूं, चावल, चना, कड़वा, नमक और विभिन्न प्रकार की दालें शामिल होती थीं. हालांकि, अप्रैल माह में कुछ बदलावों के साथ दाल, मिर्च-नमक मिलाकर गेहूं का आटा और चीनी भी एक साथ परोसी जाने लगी है.