योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से यूपी पुलिस को मिलेगा फोन, पौष्टिक भोजन का भत्ता
सीएम योगी (Photo Credits PTI)

लखनऊ, 30 दिसम्बर : उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अब पुलिसकर्मियों को 2,000 रुपये का विशेष सेल फोन भत्ता देगी, ताकि वे समय पर अपराध स्थल पर पहुंच सकें. अतिरिक्त मुख्य सचिव (होम) अवनीश अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार फील्ड ड्यूटी कर रहे सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल रैंक के सभी पुलिसकर्मियों को सिम कार्ड के लिए 2,000 रुपये दिए जाएंगे.

पुलिस निरीक्षकों, उप निरीक्षकों, लिपिक संवर्ग और आरक्षकों को भी पौष्टिक भोजन के लिए अतिरिक्त 25 प्रतिशत भत्ता दिया जाएगा. इन दोनों भत्तों का वादा मुख्यमंत्री ने 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस पर किया था. यह भी पढ़ें : यात्रा नहीं करने वाले भी ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित, इसका मतलब कि सामुदायिक स्तर पर फैल रहा है: जैन

अवस्थी ने कहा कि पहले निरीक्षकों, उप निरीक्षकों और लिपिक संवर्ग को पौष्टिक भोजन के लिए 1,200 रुपये दिए जाते थे और अब इसे बढ़ाकर 1,500 रुपये कर दिया गया है. हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए यह 1,500 रुपये से बढ़ाकर 1,875 रुपये और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए 1,350 रुपये से बढ़ाकर 1,688 रुपये कर दिया गया है.