Video: उत्तरप्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का आतंक अब भी जारी है. इस बार भेड़िये ने एक 11 साल की बच्ची पर हमला बोला है. जिसके कारण बच्ची के गर्दन पर चोटें आई है. बच्ची पर हमला मैकुपुरवा गांव में हुआ है. बच्ची को हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. जानकारी के मुताबिक़ मंगलवार रात को भेड़िये ने ने बच्ची पर हमला किया , बच्ची के शोर मचाने पर भेड़िया भाग खड़ा हुआ.
अब तक महसी इलाके में भेड़िये के हमले में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 10 बच्चे और एक महिला शामिल है. बच्ची जब अपने परिवार के साथ सो रही थी, तब भेड़िये का हमला हुआ, इस दौरान बच्ची को वह सड़क तक ले गया. बच्ची चिल्लाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भेड़िये ने गर्दन दबाने के कारण उसकी आवाज नहीं निकल पा रही थी. ये भी पढ़े :Operation Bhediya: बहराइच वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया पांचवां आदमखोर भेड़िया; VIDEO
भेड़िये ने 11 साल की बच्ची पर किया हमला
#BreakingNews : यूपी के बहराइच से बहुत बड़ी खबर, आदमखोर भेड़िए ने फिर किया हमला, 11 साल की बच्ची पर हमला#UPNews #Wolf #Bahraich #Attack | @anchorjiya @Chandans_live pic.twitter.com/C6wjKwzqSG
— Zee News (@ZeeNews) September 11, 2024
भेड़िये की पकड़ कमजोर होनें के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.बच्ची का शोर सुनकर सभी लोग बाहर की तरफ दौड़े और ये देखकर भेड़िया बच्ची को छोड़कर भाग गया. बच्ची को इस दौरान हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.
पिछले कुछ दिनों से बहराइच के महसी इलाके के करीब 50 गांवों में भेड़ियों के हमला करने की घटनाएं लगातर हो रही है. इन घटनाओं के कारण प्रशासन और वन विभाग की टीम भी अलर्ट मोड़ पर आ गई और इन्हें पकड़ने के लिए लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है की अब तक करीब 6 भेड़ियों में से 5 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है. जिसमें से दो भेड़ियों की मौत हो गई है. बाकी भेड़ियों की तलाश भी की जा रही है.