![Operation Bhediya: बहराइच वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया पांचवां आदमखोर भेड़िया; VIDEO Operation Bhediya: बहराइच वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया पांचवां आदमखोर भेड़िया; VIDEO](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/09/07-126-1-380x214.jpg)
Operation Bhediya: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार यानी 10 सितंबर की सुबह पांचवां भेड़िया पकड़ा गया. वन विभाग की टीम अब उसे रेस्क्यू शेल्टर में ले जा रही है. जानकारी के मुताबिक, जिले में आतंक मचा रहे 6 भेड़ियों में से अब तक 5 भेड़ियों को पकड़ लिया गया है, जबकि एक अभी बचा हुआ है. भेड़ियों के हमले से ग्रामीणों को बचाने के लिए बहराइच जिला प्रशासन ने पंचायत भवन को शेल्टर होम में तब्दील कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में भेड़ियों का आतंक फैल गया है. इसलिए वे अपना घर छोड़कर यहां रहने को मजबूर हैं.
इससे पहले सोमवार को वन महाप्रबंधक संजय पाठक ने कुछ मीडिया आउटलेट्स की आलोचना की थी, जिन्होंने सियार को भेड़िया बताकर गलत जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि कई मीडियाकर्मी बिना पुष्टि के खबरें चला रहे हैं और सियार को भेड़िया बता रहे हैं.
ये भी पढें: Operation Bhediya: बहराइच में भेड़ियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक 4 पकड़े गए
बहराइच वन विभाग ने पकड़ा पांचवां भेड़िया
#WATCH | Bahraich, Uttar Pradesh: The Forest Department captured the fifth wolf and is now taking it to a rescue shelter of the Forest Department
So far 5 wolves have been caught. There is one wolf left. pic.twitter.com/AMpdpDqRys
— ANI (@ANI) September 10, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महसी तहसील में जंगली भेड़ियों के हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें नौ बच्चे शामिल हैं और करीब तीन दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. इसके अलावा कुछ अहम सवालों के जवाब भी नहीं मिल पाए हैं, जैसे आदमखोर भेड़ियों की सही संख्या क्या है. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबिक विभाग और बहराइच प्रशासन की मौके पर जांच में चूक के कारण ऐसा हुआ है. वन विभाग ने अधिकारियों द्वारा पकड़े गए भेड़ियों के मल का कोई डीएनए परीक्षण नहीं कराया, जिनमें से एक की पकड़े जाने के तुरंत बाद मौत हो गई और तीन अन्य जो वर्तमान में लखनऊ और गोरखपुर चिड़ियाघर में हैं. परीक्षण से यह पता लगाने में मदद मिल सकती थी कि उनमें से किसने मानव मांस खाया था.