राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर और मध्य भारत में ठंड का जोर बढ़ रहा है. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी (Snowfall) से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसी के साथ मैदानी इलाकों में ठंड का कहर बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर से लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान तक के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. रात के साथ ही अब दिन का तापमान भी गिरने लगा है. आसमान में धुंध दिखाई दे रही है, दिल्ली सहित कई बड़े शहरों में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है. Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम की अब तक की सबसे सर्द सुबह.
मौसम एजेंसी के अनुसार, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में शुष्क मौसम की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस हो गया है. आईएमडी ने कहा कि रविवार से पूरे सप्ताह न्यूनतम तापमान में 7 से 8 डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव रहेगा, जबकि अधिकतम 23 या 24 डिग्री रहेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के 13 दिसंबर की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है, जिसकी वजह से 13 से 15 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में कहीं-कहीं छिटपुट वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि श्रीनगर शहर सहित कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर शुक्रवार को मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. यहां न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से कई डिग्री नीचे चला गया. श्रीनगर में शुक्रवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
दिसंबर के पहले सप्ताह में तो ठंड कम थी लेकिन अब दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में वातावरण में कोहरे का असर दिखने लगेगा.