नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. महामारी से उत्पन्न हुए हालात को काबू में करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा करने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी किए है. इसके तहत कोरोना अस्पताल की क्षमता तथा अन्य मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता में बढ़ोतरी की जा रही है. Lockdown Again In Delhi? कोरोना संकट के बीच दिल्ली में लॉकडाउन की खबरों को स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया खारिज, कहा-यहां इसकी कोई जरूरत नहीं
गृह मंत्री के निर्देश के बाद धौला कुआं स्थित डीआरडीओ (DRDO) की मौजूदा मेडिकल सुविधा में आईसीयू की सुविधा वाले 250 बेड और शामिल किए जा रहे है. यहां कुल उपलब्ध 1000 कोविड-19 बेड्स में से लगभग 250 बेड्स पर आईसीयू की सुविधा पहले से उपलब्ध है. जबकि दिल्ली एयरपोर्ट के करीब मौजूद कोविड अस्पताल में 35 और BIPAP बेड अगले 3 से 4 दिनों में बढ़ाये जाएंगे.
To bring testing closer to Delhi residents as directed by Union Home Minister @AmitShah, Indian Council of Medical Research (ICMR) to help Govt of NCT of Delhi in deploying 10 mobile testing labs for COVID with total capacity of 20,000 tests in phased manner beginning next week.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को पूरा करने के लिए CAPF से 45 अतिरिक्त डॉक्टर और 160 पैरा मेडिकल स्टाफ दिल्ली पहुँच चुके है. उन्हें डीआरडीओ हॉस्पिटल और छतरपुर (Chhatarpur) कोविड केयर सेंटर में तैनात किया जायेगा. अगले कुछ दिनों में और डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ राष्ट्रीय राजधानी में भेजे जायेंगे.
कोविड-19 संबंधी मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता तथा मरीजों की भर्ती की स्थिति के इंस्पेक्शन तथा पहले लिए निर्णय के अनुसार, बेड्स की उपलब्धता की सही स्थिति को स्पष्ट रूप से दर्शाने के लिए डेडिकेटेड बहु-विभागीय दस टीमें बनायी गयी है, जो दिल्ली के 100 से अधिक प्राइवेट अस्पतालों में जाएंगी.
Indian Railways making available train coaches with 800 beds at Shakur Basti railway station. Doctors & para-medics from CAPFs to man these coaches as COVID care cum isolation facility, following meeting chaired by Union Home Minister @AmitShah on Nov 15@PIB_India
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
वहीं, शकूर बस्ती (Shakur Basti) रेलवे स्टेशन पर 800 बेड वाले रेलवे कोच उपलब्ध कराये जाएंगे. सीएपीएफ के डॉक्टरों और पैरा-मेडिक्स को इन कोचों में तैनात किया जायेगा. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बेंगलुरु से 250 वेंटिलेटर्स दिल्ली भेजे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश के मुताबिक वेंटिलेटर्स इसी हफ्ते दिल्ली में पहुंचने की उम्मीद है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिल्ली हवाई अड्डे के पास DRDO कोविड फैसिलिटी के लिए 35 BIPAP मशीनें दी है.
संपूर्ण दिल्ली में घर-घर सर्वेक्षण, AIIMS, दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगमों (एमसीडी) की टीमों द्वारा आयोजित किया गया है. इसके बाद, सर्वेक्षण में पाए गए सभी रोग-संबंधी व्यक्तियों का टेस्ट किया जाएगा और आवश्यक उपचार प्रदान किया जाएगा. सर्वे का काम 25 नवंबर तक पूरा हो जायेगा.
In another step taken after meeting held by Union Home Minister @AmitShah on Nov 15 on Delhi COVID, already 45 doctors & 160 para-medics from CAPFs have reached Delhi for deployment at DRDO hospital near Delhi airport and at COVID care centre at Chhatarpur.
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) November 18, 2020
केंद्र सरकार के निर्देश पर दिल्ली में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए टेस्टिंग क्षमता इस महीने के अंत तक 60,000 किया जायेगा. दिल्ली में लैब की क्षमता का अधिक से अधिक उपयोग करने और जिन क्षेत्रों में समाज के गरीब है, ऐसे लोग रहते हैं जिन्हे संक्रामण की अधिक संभावना, वहां स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय तथा आईसीएमआर के सहयोग से अगले हफ्ते 10 मोबाइल टेस्टिंग वैनों की तैनाती होगी. जिसकी क्षमता 20,000 टेस्ट करने की होगी.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र से उन बाजारों में लॉकडाउन लागू करने का अधिकार देने की मांग की जो संक्रमण के केंद्र के रूप में उभर सकते हैं. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 6,396 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4.95 लाख से अधिक हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 7,812 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में संक्रमित होने की दर 13.04 फीसदी है. अभी दिल्ली में 42,004 संक्रमित उपचाराधीन हैं.