Indian Family Accident in America: अमेरिका से एक के बाद एक दो बेहद दुखद घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें भारतीय मूल के लोगों की जान चली गई. पहली घटना में हैदराबाद के एक परिवार के चार सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दूसरी घटना में कार दुर्घटना में दो भारतीय छात्रों की जान चली गई. पहली घटना डलास (अमेरिका) में हुई, जहां छुट्टियां मनाने गए हैदराबाद के श्री वेंकट, उनकी पत्नी तेजस्विनी और उनके दो बच्चों की कार में ट्रक से टक्कर लगने के बाद आग लग जाने से मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहा था. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तुरंत आग लग गई और चारों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढें: अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ के कारण मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 100 के पार पहुंची
हैदराबाद लाया जा रहा पार्थिव शरीर
बताया जा रहा है कि इस दिल दहला देने वाले हादसे के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय में शोक की लहर फैल गई है. अब मृतकों के पार्थिव शरीर को हैदराबाद लाने की प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि अंतिम संस्कार भारत में हो सके.
भारतीय मूल के 2 छात्रों की मौत
दूसरी घटना न्यूयॉर्क की है, जहां क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे दो भारतीय छात्र 20 वर्षीय मानव पटेल और 23 वर्षीय सौरव प्रभाकर एक कार एक्सीडेंट में मारे गए. ये हादसा 10 मई को ईस्ट कोकालीको टाउनशिप में हुआ, जब उनकी कार सड़क से फिसलकर एक पेड़ और फिर पुल से टकरा गई.
कार चला रहे प्रभाकर और पीछे बैठे मानव पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आगे बैठे एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज में हादसे की पुष्टि हुई है.
भारतीय दूतावासन ने जतााय दुख
भारतीय दूतावास ने इन दोनों घटनाओं पर गहरा दुख जताते हुए परिजनों को हर संभव मदद देने की बात कही है.











QuickLY