Lockdown Again In Delhi? कोरोना संकट के बीच दिल्ली में लॉकडाउन की खबरों को स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया खारिज, कहा-यहां इसकी कोई जरूरत नहीं
स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 18 नवंबर. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप धीमा जरूर पड़ गया है. लेकिन राजधानी दिल्ली में कोविड-19 (COVID-19) के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. दरअसल राजधानी दिल्ली में प्रदुषण (Delhi Air Pollution) के चलते कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown) लग सकता है ऐसी खबरें लगातार सामने आ रही थी. इन खबरों पर अब दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं है.

लॉकडाउन फिर से लगाने के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन बिल्कुल नहीं होगा. यहां इसकी कोई आवश्यकता नहीं है.दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दरम्यान 99 लोगों की जान कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुई है. सीएम केजरीवाल ने कोविड-19 के चलते रोजाना 1 लाख टेस्टिंग की घोषणा की है. यह भी पढ़ें-Delhi: कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक छठ पूजा पर प्रतिबंध-सत्येंद्र जैन, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री

ANI का ट्वीट-

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद प्रशासन ने हॉट स्पॉट इलाकों में डोर-टू-डोर सर्वे की रणनीति बनाई हुई है. मौजूदा समय में राजधानी में लगभग 60 हजार टेस्ट रोजाना हो रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इसकी संख्या में इजाफा होने वाला है.