Noida : उत्तरप्रदेश में इन दिनों अजीब चोरी वारदाते सामने आ रही है. जिसमें एक ऐसी गैंग सामने आई है, जो बंद घरों में सेंध लगाती है और घर में पकोड़े और अन्य चीजें बनाकर खाते है और लाखों रुपये का माल लेकर चलते बनते है. इस गैंग ने अब पुलिस के भी नाक में दम ला दिया है. पुलिस ने
इन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह पर नाकाबंदी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक़ घर में घुसने के बाद इस गैंग के लोग पान भी खाते है. पिछले 24 घंटो में इस गैंग ने आधा दर्जन से ज्यादा घरों को अपना निशाना बनाया है. ये भी पढ़े :Raipur Railway Station Video: शर्मनाक! भूख मिटाने के लिए चुराया बिस्किट तो दी तालिबानी सजा, युवक का हाथ-पैर बांधकर रेलवे स्टेशन पर घसीटा
जानकारी के मुताबिक़ ये गैंग नोएडा के सेक्टर 82 परिसर में सक्रिय है. इस गैंग के लोग घर में चोरी करने के अलावा घंटो तक घर के भीतर खाना बनाने के काम भी करते है. नोएडा सेक्टर 82 के परिसर में एक ही दिन में इस गैंग ने छह से सात घरों में घुसकर चोरी की है. घरों में प्रवेश करने के बाद मजे से ये लोग पेट पूजा करते है और लाखों का सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते है.
लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आई. इस दौरान सेंट्रल नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हृदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया की इन अपराधियों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई है. परिसर में गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस इस गैंग को पकड़ने के कोशिश कर रही है. नोएडा में देखने में आया है की चोर अत्याधुनिक साधनों का भी भरपूर इस्तेमाल कर रहे है. इस गैंग के कारण अब लोगों में भी दहशत का माहौल है.