Raipur Railway Station Video: छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन का एक शर्मनाक तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि रेलवे परिसर में स्थित कैंटिन के कुछ कर्मचारी एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं. वे युवक को रस्सी से बांधकर प्लेटफॉर्म पर घसीट रहे हैं. इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. घटना को रिकॉर्ड करने वाले एक व्यक्ति ने हमलावरों से इस मारपीट का कारण पूछा, तो एक व्यक्ति ने कहा कि यह आदमी चोर है. इसने प्लेटफॉर्म नंबर पांच की दुकान से चोरी की है.
वीडियो में दो महिला आरपीएफ कर्मी भी दिख रही हैं. वे हमलावरों को रोकने की बजाय मूकदर्शक बनकर युवक के मारपीट का मजा ले रही हैं. उन्होंने इसे रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया.
भूख मिटाने के लिए चुराया बिस्किट तो दी तालिबानी सजा
Cruelty at Raipur Railway Station! A young man brutally beaten by canteen staff at 3 AM, just on suspicion of stealing biscuits! Is this humanity? Share this video and demand justice. #Raipur #RailwayStation #Cruelty pic.twitter.com/BoLgbDPWeA
— Chhattisgarh Samachar (@CGsamachar_) July 26, 2024
घटना की पुष्टि करते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन जीआरपी प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि भूख से परेशान एक युवक ने बिस्किट का पैकेट चुरा लिया था. इसके कारण कैंटीन कर्मचारियों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. जीआरपी मामले में संलिप्त कैंटीन कर्मचारियों और मौके पर मौजूद महिला कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. वहीं, इस घटना का वीडियो देखने के बाद लोगों ने रेलवे कर्मचारियों के आचरण और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे पर सवाल खड़े किए हैं.