Chhatarpur: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम में पहुंचा बारिश का पानी, भक्तों ने भीगते हुए किए भोलेनाथ के दर्शन, छतरपुर जिले का वीडियो आया सामने;VIDEO
Credit-(X,@GharKa_GhatKa)

छतरपुर. मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते बुंदेलखंड स्थित प्रसिद्ध धार्मिक मंदिर जटाशंकर धाम में पानी घुस गया. मंदिर से लेकर सीढ़ियों तक पानी ही पानी भर गया. बारिश के पानी के बावजूद भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन किए. लगातार हो रही बारिश ने इस धार्मिक स्थल की सुंदरता को कई गुना बढ़ा दिया है. यहां की पहाड़ियों से बहता पानी भोलेनाथ की मूर्ति से गुजरता हुआ जब नीचे गिरता है, तो नजारा अत्यंत दिव्य प्रतीत होता है.बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित जटाशंकर धाम को 'केदारनाथ' की संज्ञा दी जाती है. यहां मानसून में पर्वतीय धाराएं मंदिर परिसर में समा जाती हैं और भोलेनाथ का दरबार एक जलधारा में परिवर्तित हो जाता है. बारिश के मौसम में यह स्थान भक्तों के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों को भी आकर्षित करता है.

इसका वीडियो सोशल मीडिया X पर @GharKa_GhatKa नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Madhya Pradesh Video: मध्यप्रदेश में भारी बारिश ने मचाई तबाही, नर्मदापुरम में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी

छतरपुर के जटाशंकर धाम में पानी ही पानी

लगातार बारिश से बढ़ी सतर्कता

सोमवार सुबह से छतरपुर जिले में भारी बारिश हो रही है, जिससे न सिर्फ झरनों की गति तेज हो गई है, बल्कि मंदिर परिसर में भी पानी भर चुका है. प्रशासन ने श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेषकर उन स्थानों के पास न जाने की चेतावनी दी गई है जहां जल प्रवाह अत्यधिक है.

बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़

भीषण बारिश के बावजूद भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है.लोग मंदिर पहुंचकर जलधारा में स्नान कर रहे हैं और भोलेनाथ का दर्शन कर रहे हैं. हालांकि पानी मंदिर के भीतर तक पहुंच गया है, फिर भी श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के दर्शन कर पा रहे हैं.