कुदरत का करिश्मा: केरल में वैज्ञानिकों को मिली सांप जैसे मुंह वाली दुर्लभ प्रजाति की मछली
सांप जैसे दिखने वाली मछली (Photo Credits: Twitter/inbiodiversity)

तिरुवनंतपुरम: भारत और ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज की है जिस पर यकीन करना काफी मुश्किल है. दरअसल वैज्ञानिकों के एक समूह ने केरल में 'स्नेकहेड फिश' यानि सांप की तरह मुंह वाली मछली की रहस्यमयी नई प्रजाति खोजी है. यह केरल में धान के खेतों में मिली है. जिसे ‘गोलम’ नाम दिया गया है. वैज्ञानिकों का दावा है कि इससे पहले इस तरह की मछली कही नहीं देखी गई है.

जानकारी के मुताबिक भारत और यूनाइटेड किंगडम के वैज्ञानिकों ने केरल राज्य में "गोलम" के अस्तित्व की खोज की है. इसका मुंह हुबहू किसी सांप की तरह दिखई पड़ता है. वैज्ञानिकों ने मछली की इस प्रजाति को एनिगमचन्ना गोलम (Aenigmachanna Gollum) नाम दिया है.

इस मछली की लंबाई 9.2 सेंटीमीटर है. सबसे पहले इस दुर्लभ प्रजाति की मछली की कुछ तस्वीरों को 25 वर्षीय मोहम्मद अजयेर (Mohammed Ajeer) ने फेसबुक पर पोस्ट की थी. जिसके बाद अनुसंधान टीम का ध्यान इस अनोखो जीव पर गया. मोहम्मद केरल के मलप्पुरम जिले का मूल निवासी हैं.

अंतर्राष्ट्रीय जर्नल ज़ूटाक्सा (International Journal Zootaxa) में मछली की इस विशेष प्रजाति पर एक शोध पत्र प्रकाशित किया गया है. अनुसंधान टीम के एक सदस्य ने बताया कि फेसबुक पर तस्वीरों को देखने के बाद मोहम्मद से संपर्क किया गया. इसके बाद उसने दो और नमूने दिए, जिसपर यह शोध किया गया. बताया जा रहा है कि पिछले साल अगस्त में केरल में आई विनाशकारी बाढ़ के परिणामस्वरूप इस अनोखी प्रजाति की उत्पति हुई है.