
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का 18वां सीज़न रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए अब तक ऐतिहासिक रहा है. टीम ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है और अब 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले जाने वाले फ़ाइनल में अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की पूरी उम्मीद कर रही है. वहीं, इस बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और IPL विजेता डेविड वॉर्नर ने बड़ा बयान देते हुए RCB को विजेता बताया है. जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ़ द मैच बताया हैं. जो 3 जून को खेले जाने वाले फाइनल के बाद जोश हेज़लवुड को तुरंत इंग्लैंड रवाना होना होगा, जहां वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में हिस्सा लेंगे. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालीफायर में होगा पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस 'करो या मरो' मुकाबला; जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
वॉर्नर ने किया भविष्यवाणी, कहा – RCB बनेगा चैंपियन
I think RCB and Josh hazelwood man of the match https://t.co/JUdTxak0hm
— David Warner (@davidwarner31) May 31, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक फैन के सवाल के जवाब में डेविड वॉर्नर ने कहा, “मुझे लगता है कि RCB जीतेगा और जोश हेज़लवुड होंगे मैन ऑफ द मैच.” वॉर्नर का यह बयान ऐसे समय आया है जब फाइनल में RCB का सामना किससे होगा, यह फैसला 1 जून को खेले जाने वाले पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर-2 के बाद होगा.
हेज़लवुड का शानदार प्रदर्शन
जोश हेज़लवुड ने इस सीजन RCB के लिए घातक गेंदबाज़ी की है. उन्होंने अब तक 11 मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 4/33 के आंकड़े के साथ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. क्वालीफायर-1 में भी उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाज़ी की और तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया.