Ramdan 2025: रमजान के पाक महीने की आज से हुई शुरुआत, दिल्ली, मुंबई सहित इन शहरों के बाजारों में रौनक बढ़ी; देखें VIDEOS

Ramdan 2025:  रमजान के पाक महीने की आज से शुरुआत हो गई है। शनिवार को चांद नजर आने के बाद देशभर में आज, यानी रविवार को पहला रोजा है। रमजान के अवसर पर आज से बाजारों में रौनक बढ़ गई है. दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश सहित अन्य शहरों में भी बाजारों में सुबह से ही रौनक देखी जा रही है.

दिल्ली के बाजार में रमजान लेकर बढ़ी भीड़

देश की राजधानी दिल्ली में रमजान को लेकर सुबह से ही बाजार सज गए हैं. बाजारों में ताजे फल, खजूर, कपड़े और ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी शुरू हो चुकी है, लोग रमजान के महीने में खाने पीने की वस्तुएं खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ पड़े हैं. यह भी पढ़े: Ramdan 2025: रमजान के पाक महीने की आज से हुई शुरुआत, दिल्ली, मुंबई सहित इन शहरों के बाजारों में रौनक बढ़ी; देखें VIDEOS

रमजान को लेकर दिल्ली में बढ़ी रौनक

मस्जिद बंदर बाजार में रमजान को लेकर भीड़ बढ़ी

मुंबई के मस्जिद बंदर में भी रमजान के चलते बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. लोग रमजान के मौके पर फल और ड्राई फ्रूट्स खरीदने के लिए बाजारों में पहुंचे हैं.

गोंडा के बाजार में भी दिखी भिड़

रमजान की शुरुआत को लेकर उत्तर प्रदेश के गोंडा में भी बाजारों में रौनक देखी गई है. बाजार सुबह से ही सज-धज कर तैयार हो गए , और लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचे

यूपी के बाजारों में रौनक बढ़ी

 

 

अन्य शहरों में भी रौनक बढ़ी

दिल्ली, मुंबई और उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि कोलकाता, चेन्नई और अन्य शहरों में भी आज से ही रमजान को लेकर लोगों की खरीदारी शुरू हो गई है.

रमजान की अहम बातें

रमजान, जिसे रमदान, रामजान या रामजान भी कहा जाता है, इस्लामिक कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना है, जो हिजरी कैलेंडर के नौवें महीने में आता है. इस पाक महीने में लोग फर्ज की अज़ान से पहले सेहरी करते हैं और दिनभर रोजा रखने के बाद शाम को सूरज डूबने के बाद इफ्तार करते हैं. इस ख़ास महीने में लोग ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं. ताकि खुदा उनके गुनाहों को बख्स दें

करीब एक महीने रोके बाद ईद की नमाज अदा की जाती है

चांद दिखने के बाद पढ़ी जाती है उल-उल- फितर की नमाज

करीब एक महीने तक  रोजा रखने के बाद ईद का चांद दिखने के बाद उ-उल-फितर की  नमाज अदा की जाती है. लोग ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद देते हैं. इसके बाद एक दूसरे के घर जाकर सेवई पीते हैं.