दुशांबे: तीन दिन की यात्रा पर ताजिकिस्तान गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राष्ट्रपति इमोम अली रहमोन के बीच सोमवार को उच्चस्तरीय द्विपक्षीय वार्ता हुई. जिसके बाद भारत ने ताजिकिस्तान को विकास परियोजनाओं के लिए दो करोड़ डॉलर का अनुदान देने की पेशकश की. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि ताजिकिस्तान को क्षमता निर्माण तथा विकास संबंधी सहायता देने के लिए भारत कटिबद्ध है.
ताजिकिस्तान की यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को राष्ट्रपति कोविंद और रहमोन की मुलाकात के दौरान राजनीतिक संबंधों, अनुसंधान, कृषि, अक्षय ऊर्जा, परम्परागत औषधियों, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, युवा मामलों, संस्कृति और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग के सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किये गए. इस मौके पर कोविंद ने शंघाई सहयोग संगठन में भारत की सदस्यता के लिए पूरा समर्थन देने पर ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति को धन्यवाद भी कहा.
India announced a grant of US$ 20 million for developmental assistance projects identified by Tajikistan. India and Tajikistan announce nine agreements. These are: pic.twitter.com/czP5lNOTsv— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2018
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा “हम उन्हें विकास परियोजनाओं के लिए 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर का अनुदान देने की पेशकश करते हैं." भारत ने तजाकिस्तान के साथ गांव में सौर ऊर्जा की संभावनाओं का पता लगाने का फैसला किया है और इसके साथ ही ताजिक सेना के लिए दो अंग्रेजी भाषा के केन्द्र भी स्थापित किए जाएंगे.
#PresidentKovind leads delegation level talks with President Rahmon of Tajikistan. The President stressed the importance of defence and connectivity projects to advance Indo-Tajik relations for the benefit of the people of both countries 🇮🇳🇹🇯 pic.twitter.com/kankURX3ty— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2018
इससे पहले राष्ट्रपति का राजधानी दुशाम्बे में भव्य स्वागत किया गया. उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान उनके साथ ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमिल रहमान भी मौजूद रहे. द्विपक्षीय बातचीत से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दुशान में स्थित पैलेस ऑफ नेशन में सैनिक सम्मान दिया गया.
#PresidentKovind accorded a ceremonial welcome by President Rahmon at the Palace of Nation in Dushanbe, Tajikistan. The President also paid his respects at the Ismail Somani Memorial 🇮🇳🇹🇯 pic.twitter.com/Yx49npT7ga— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2018
राष्ट्रपति कोविंद ने ताजिकिस्तान में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि विदेशों में रह रहे भारतीय देश के सच्चे सांस्कृतिक दूत हैं. कल रात ताजिकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए उऩ्होंने कहा कि भारत और ताजिकिस्तान के संबंध सदियों पुराने हैं. उन्होंने भारतीय समुदाय से दोनों देशों के बीच व्यापार और आपसी संपर्क बढ़ाने की अपील की.