
England National Cricket Team vs West Indies Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 29 मई(गुरुवार) को बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला गया. इंग्लैंड ने एजबेस्टन मैदान पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 238 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग- तीनों विभागों में वेस्टइंडीज टीम पूरी तरह मात खा गई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 400 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 162 रन पर ही सिमट गई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए जैकब बेथेल को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिन्होंने 82 रनों की तेज़ पारी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी 2.4 ओवर में मात्र 18 रन देकर एक विकेट लिया. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 401 रनों का टारगेट, जेकब बेथेल ने खेली धुआंधार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत बेहद आक्रामक रही. जैकब बेथेल ने 53 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली. बेन डकेट ने 60 (48), हैरी ब्रूक ने 58 (45) और अन्य बल्लेबाज़ों ने मिलकर टीम को 400 रनों तक पहुंचा दिया. वेस्टइंडीज की ओर से जयडेन सील्स ने सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ी करते हुए 9 ओवर में 84 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि अल्ज़ारी जोसेफ और जस्टिन ग्रीव्स को भी 2-2 विकेट मिले. हालांकि गेंदबाज़ी में सफलता मिलने के बावजूद वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ इंग्लैंड के आक्रामक रुख के सामने बेबस नज़र आए.
जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत ही खराब रही और टीम कभी भी लक्ष्य की ओर बढ़ती नहीं दिखी. कप्तान शाई होप ने 25 (21), कीसी कार्टी ने 22 (26) और निचले क्रम पर जयडेन सील्स ने नाबाद 29 (14) रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल पाया. इंग्लैंड की गेंदबाज़ी भी सटीक रही जेमी ओवरटन ने 3/22, साकिब महमूद ने 3/32 और आदिल रशीद ने 2/50 के आंकड़े के साथ वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है.
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड