Scoda Tubes IPO Update: स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स (Scoda Tubes) का आईपीओ (IPO) निवेशकों के लिए 28 मई बुधवार को खुला और पहले ही दिन इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. दोपहर 1:40 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, यह IPO पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है. यह इश्यू शुक्रवार 30 मई 2025 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा.
कितनी हुई सब्सक्रिप्शन?
स्कोडा ट्यूब्स के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इश्यू खुलने के पहले ही दिन अब तक कुल 1,55,04,100 शेयरों के लिए बोली लग चुकी है, जबकि कंपनी ने इस इश्यू के तहत 1,18,46,169 शेयर उपलब्ध कराए हैं. यानी इश्यू पहले ही दिन पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया है, जो निवेशकों की मजबूत रुचि को दर्शाता है.
इस आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में 33,84,569 शेयरों के मुकाबले अब तक 46,53,500 शेयरों के लिए बोली लग चुकी है, यानी यह हिस्सा 1.37 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, रिटेल निवेशकों ने 59,23,100 शेयरों के मुकाबले 76,70,900 शेयरों के लिए आवेदन किया है, जो कि 1.3 गुना सब्सक्रिप्शन को दर्शाता है. इसके अलावा, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (जैसे HNI) द्वारा 25,38,500 शेयरों के मुकाबले 31,79,700 शेयरों की बोली लगाई गई है, जिससे यह कैटेगरी 1.25 गुना सब्सक्राइब हो गई है. यह सभी आंकड़े दिखाते हैं, कि सभी श्रेणियों के निवेशकों ने इस इश्यू में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.
आईपीओ का साइज और डिटेल्स
स्कोडा ट्यूब्स का यह आईपीओ कुल 220 करोड़ रुपये का है, जो पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. यानी इस इश्यू के तहत कंपनी द्वारा 1.57 करोड़ नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 130 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. निवेशक इसमें कम से कम 100 शेयरों के एक लॉट में बोली लगा सकते हैं, जिससे न्यूनतम निवेश राशि करीब 13,000 रुपये होगी. इस आईपीओ का प्रबंधन मोनार्क नेटवर्थ कैपिटल (Monarch Networth Capital) कर रही है, जो इस इश्यू की बुक रनिंग लीड मैनेजर है.
महत्वपूर्ण तारीखें
| कार्यक्रम | तारीख |
| आईपीओ की अवधि | 28 मई से 30 मई 2025 तक |
| आवंटन की तारीख | 2 जून 2025 |
| रिफंड की शुरुआत | 3 जून 2025 |
| शेयर डीमैट में ट्रांसफर | 3 जून 2025 |
| लिस्टिंग (बीएसई और एनएसई पर) | 4 जून 2025 |
बता दें कि स्कोडा ट्यूब्स स्टेनलेस स्टील ट्यूब और पाइप बनाती है. इसके ग्राहक मुख्य रूप से तेल-गैस, पावर और केमिकल इंडस्ट्री से जुड़े ईपीसी (EPC) कंपनियां हैं. कंपनी का मुख्य फोकस सीमलेस (Seamless) और वेल्डेड ट्यूब्स (Welded Tubes) पर है.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.













QuickLY