Excelsoft Technologies IPO: खुल रहा 500 करोड़ रुपये का नया आईपीओ, जानें GMP समेत सभी जरुरी डिटेल
Excelsoft IPO GMP

Excelsoft Technologies IPO GMP: क्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज (Excelsoft Technologies) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 19 नवंबर से निवेशकों के लिए खुल गया है. अब निवेशकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कंपनी का बिज़नेस मॉडल, उसकी वैल्यूएशन और आने वाले वर्षों की ग्रोथ प्लानिंग इसके प्राइस बैंड को सही ठहराती हैं या नहीं. यह आईपीओ ऐसे समय में लॉन्च हुआ है जब टेक सेक्टर के नए आईपीओ को लेकर बाजार में उत्साह तो है, लेकिन डिजिटल और सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (SaaS) कंपनियों के बढ़े हुए वैल्यूएशन को देखते हुए निवेशक थोड़ा सावधान भी हैं. इसी वजह से निवेशकों के लिए यह जानना जरूरी है, कि कंपनी की असली ताकतें क्या हैं और इसमें कौन-कौन से जोखिम जुड़े हुए हैं.

कितना फंड जुटाएगी कंपनी?

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज अपने आईपीओ के जरिए कुल 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. इसमें 180 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसके तहत 1.50 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 320 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसमें मौजूदा शेयरधारक 2.67 करोड़ शेयर बेचेंगे. इस आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो 19 नवंबर से 21 नवंबर तक खुली है, जबकि अलॉटमेंट 24 नवंबर को और शेयरों की लिस्टिंग 26 नवंबर को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर होने की संभावना है.

कंपनी ने प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया है. रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट में 125 शेयर हैं, यानी न्यूनतम निवेश लगभग 15,000 रुपये होगा. वहीं छोटे गैर-संस्थागत निवेशकों (sNII) को 14 लॉट और बड़े गैर-संस्थागत निवेशकों (bNII) को 67 लॉट के लिए आवेदन करना होगा. इस इश्यू का लीड मैनेजर अनंद राठी एडवाइजर्स है, और रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी एमयूएफजी इनटाइम इंडिया (MUFG Intime India) को दी गई है.

फंड का इस्तेमाल कहां होगा?

कंपनी फ्रेश इश्यू से मिले फंड का इस्तेमाल अपनी क्षमता बढ़ाने और टेक्नोलॉजी को अपग्रेड करने में करेगी. इसमें मैसूर (Mysore) में नई फैसिलिटी का निर्माण, जमीन की खरीद, इलेक्ट्रिकल सिस्टम को अपग्रेड करना और सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर तथा नेटवर्क सिस्टम में सुधार शामिल हैं. इसके अलावा, जुटाई गई राशि का एक हिस्सा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी उपयोग किया जाएगा.

कंपनी का बिज़नेस मॉडल

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज वर्टिकल सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, जो ग्लोबल एडटेक लर्निंग और असेसमेंट (EdTech Learning & Assessment) मार्केट में काम करती है. कंपनी फिलहाल 19 देशों में मौजूद 76 क्लाइंट्स को सेवाएँ प्रदान करती है, जिनमें इसका सबसे बड़ा ग्राहक पियर्सन ग्रुप (Pearson Group) है. लंबे समय के कॉन्ट्रैक्ट्स की वजह से कंपनी को स्थिर और भरोसेमंद राजस्व मिलता है. वित्त वर्ष 2025 (FY25) में कंपनी का मुनाफा करीब 172% की मजबूत बढ़त के साथ बढ़ा है, जो इसके बिज़नेस मॉडल की मजबूती को दिखाता है.

जीएमपी क्या कहता है?

रिपोर्ट के अनुसार एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को ग्रे मार्केट में हल्का पॉजिटिव सेंटिमेंट मिल रहा है. फिलहाल इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 12 रुपये चल रहा है. ऊपरी प्राइस बैंड 120 रुपये होने के आधार पर शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत करीब 132 रुपये प्रति शेयर मानी जा रही है. यानी निवेशकों को लगभग 10% तक का लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना दिखाई दे रही है.

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ एक तेजी से बढ़ती सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस और एडटेक कंपनी है, जिसमें अच्छे ग्रोथ के संकेत दिखते हैं. हालांकि, कंपनी की क्लाइंट निर्भरता और ऊँचे वैल्यूएशन को देखते हुए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए. मौजूदा जीएमपी के आधार पर हल्का लिस्टिंग गेन मिल सकता है, लेकिन लंबी अवधि के निवेश का फैसला आपको अपनी रिस्क प्रोफाइल, वित्तीय लक्ष्य और बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ही लेना चाहिए.