Viral Video: तेंदुए से बचने के लिए लुका-छुपी खेलने लगा कुत्ता, फिर किया कुछ ऐसा कि उल्टे पांव भागा शिकारी
तेंदुए को कुत्ते ने सिखाया सबक (Photo Credits: X)

Viral Video: जंगल के शिकारी जानवरों में शुमार तेंदुआ अपनी तेज रफ्तार और शिकार करने के जबरदस्त अंदाज के लिए जाना जाता है. कई बार ये शिकारी जानवर भोजन की तलाश में इंसानी बस्तियों में दाखिल हो जाते हैं और वहां पर किसी पालतू जानवर को अपना निशाना बना लेते हैं. तेंदुए के आंतक की कई खबरें आए दिन देश के कोने-कोने से सामने आती रहती हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) कुत्ते (Dog) का शिकार करने की फिराक में लग जाता है, लेकिन कुत्ता उससे बचने के लिए पहले तो लुका-छुपी खेलने लगता है, फिर कुछ ऐसा करता है कि शिकारी जानवर पल भर में दुब दबाकर भागने पर मजबूर हो जाता है.

इस रोमांचक वीडियो को ​@gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे हजारों लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- इसने तो पूरे तेंदुए समाज की बेइज्जती करवा दी. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- झुक के रहना पड़ेगा गली के कुत्ते के सामने, जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद मैं काफी ज्यादा हैरान हूं. यह भी पढ़ें: जमीन पर लेटकर एक्सरसाइज कर रही लडकियों की नकल उतारने लगा कुत्ता, Viral Video देख हंस पड़ेंगे आप

तेंदुए से बचने के लिए लुका-छुपी खेलने लगा कुत्ता

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ दबे पांव घर में घुसने की कोशिश करता है और किसी को शिकार बनाने की फिराक में लग जाता है. जब तेंदुए पर नजर पड़ती है तो कुत्ता जोर-जोर से भौंकने लगता है और उससे बचने के लिए लुका-छुपी खेलने लगता है, फिर वो शिकारी के साथ ऐसा खेल कर देता है कि उसकी सारी की सारी हेकड़ी धरी की धरी रह जाती है. तेंदुए से बचने के लिए भागने के दौरान अचानक से कुत्ता अपने पांव खींच लेता है और आक्रामक हो जाता है, जिसे देखकर तेंदुए की हालत खराब हो जाती है और वो बचने के लिए वहां से दुब दबाकर भागने लगता है.