Rajasthan Assembly Election Results 2023: राजस्थान में 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है. अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी लगातार बढ़त बनाए हुए है और संभवत: वह राजस्थान में सरकार भी बनाती नजर आ रही है. ताजा रुझानों के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी 111 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 73 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 110 और कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है. राजस्थान में बीजेपी के सरकार बनाने की संभावना के बीच अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि पार्टी राज्य में किसे मुख्यमंत्री बनाएगी. यह भी पढ़ें- राजस्थान में कायम रहा 'रिवाज', बनने जा रही बीजेपी की सरकार.. इन 3 वजहों से हुई 'भगवा पार्टी' की जीत
दरअसल, बीजेपी ने इस बार के राजस्थान विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का ‘चेहरा’ घोषित नहीं किया था. हालांकि, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को उनके समर्थक संभावित दावेदारों में मानते हैं. वसुंधरा राजे के अलावा भी कई नामों की चर्चा है. आइए जानते हैं इनके बारे में-
1. वसुंधरा राजे- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की सीनियर नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट पर आगे चल रही हैं. यहां कांग्रेस ने वसुंधरा राजे के खिलाफ रामलाल चौहान को मैदान में उतारा था. राजस्थान में वसुंधरा राजे बीजेपी का बड़ा चेहरा मानी जाती हैं. वह दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. हालांकि, बीते कुछ वर्षों में राजस्थान में वसुंधरा राजे की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा भी है.
2. दीया कुमारी- राजस्थान के राजसमंद सीट से लोकसभा सांसद दीया कुमारी को पार्टी ने इस बार के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है. वह विद्याधर नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ सीताराम अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है. दीया कुमारी को भी इस बार राजस्थान में सीएम पद का दावेदार माना जा रहा है.
3. किरोड़ी लाल मीणा- बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा इस बार के राजस्थान विधानसभा चुनाव में सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान विधानसभा में पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों महुवा (1985), बामनवास (1998), सवाई माधोपुर (2003), टोडाभीम (2008) और लालसोट (2013) का प्रतिनिधित्व किया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में बीजेपी किरोड़ी लाल मीणा पर भी दांव लगा सकती है.
4. राज्यवर्धन सिंह राठौड़- जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ इस बार के राजस्थान विधानसभा चुनाव में झोटवाड़ा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने इनके खिलाफ अभिषेक चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का सांसद के तौर पर यह दूसरा कार्यकाल है. हालांकि इस बार राजस्थान विधानसभा चुनाव में वह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों की लिस्ट में इनका नाम भी शामिल है.
5. सतीश पूनिया- राजस्थान में बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे सतीश पूनिया आमेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ प्रशांत शर्मा को कैंडिडेट बनाया है. सतीश पूनिया को भी राजस्थान में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सियासी गलियारों में उनके नाम की भी चर्चा हो रही है.
6. सीपी जोशी- राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का नाम भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में शामिल है. सीपी जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष के नाते पार्टी के चुनाव अभियान की बागडोर अग्रिम मोर्चे से संभाली.
इन नामों के अलावा कुछ अन्य नाम भी चर्चा में हैं जिनमें अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल हैं. हालांकि, राजस्थान के नए मुख्यमंत्री को लेकर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व चुनाव नतीजे आने के बाद ले सकता है.