West Bengal Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गैर-बीजेपी दलों के नेताओं को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने भारत के लोकतंत्र और संवैधानिक संघवाद पर बीजेपी और उसकी सरकार द्वारा ‘हमलों’ को रेखांकित किया है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री और बिहार (Bihar) के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने ममता पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'बंगाल को बधाई. यह स्पष्ट हो गया कि ममता दीदी को रोहिंग्या और घुसपैठियों के वोट कम पड़ गए. आज, हार की स्वीकारोक्ति के रूप में, ममता दीदी ने पत्र के माध्यम से सभी बीजेपी विरोधी दलों से मदद मांगी है. अब तुष्टीकरण का खेला न होबे , विकास का खेला होबे. जय श्री राम.' यह भी पढ़ें- WB Assembly Elections 2021: क्या बंगाल में ममता बनर्जी का किला ढहा पाएंगे पीएम मोदी और अमित शाह?
दरअसल, ममता ने बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने लिखा, 'मेरा दृढ़ विश्वास है कि लोकतंत्र और संविधान (Democracy and Constitution) पर बीजेपी के हमलों के खिलाफ एकजुट और प्रभावी संघर्ष का समय आ गया है.'
गिरिराज सिंह का ट्वीट-
बंगाल को बधाई।
यह स्पष्ट हो गया कि ममता दीदी को रोहिंग्या और घुसपैठियों के वोट कम पड़ गए।
आज, हार की स्वीकारोक्ति के रूप में, ममता दीदी ने पत्र के माध्यम से सभी भाजपा विरोधी दलों से मदद माँगी है।
अब तुष्टीकरण का खेला न होबे , विकास का खेला होबे।
जय श्री राम।
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) March 31, 2021
वहीं, बीजेपी महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष ने ममता के इस पत्र के मद्देनजर ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस के शब्दकोष में लोकतंत्र आखिरी शब्द होना चाहिए. उनके कार्यकर्ता बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले करते हैं, मतदाताओं को धमकाते हैं, बूथ पर कब्जा करते हैं और अंत में लोकतंत्र पर उपदेश देते हैं.’
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 27 मार्च को मतदान हो चुका है. दूसरे चरण के लिए 1 अप्रैल , तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल, पांचवे चरण के लिए 17 अप्रैल, छठे चरण के लिए 22 अप्रैल, सातवें चरण के लिए 26 अप्रैल और आठवे व अंतिम चरण के लिए 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चुनाव परिणाम 2 मई को आएंगे.